WhatsApp Group Join Now

हर घर में तुलसी की तरह ही एलोवेरा का प्लांट भी बहुत कॉमन प्लांट है। इसके औषधीय गुणों के चलते लोग घरों में लगाते हैं। बहुत ही कम देखरेख में पनपने वाला सामान्य पौधा है। जो त्वचा संबंधी समस्याओं का रामबाण इलाज है। लेकिन क्या कभी आपने ऐलोवेरा पर फूल खिलते हुए देखे हैं। अगर आपके भी एलोवेरा पर फूल खिल रहे हैं तो यह बेहद शुभ संकेत है। यह आपकी किस्मत बदल देता। वास्तु के हिसाब इसे शुभ माना गया है। साथ ही यह एलोवेरा की पत्तियों की तरह ही औषधीय गुणों से भरपूर है। इस लेख में हम ऐलोवेरा के फूल के ज्योतिषीय महत्व भी जानेंगे। 

कब खिलता है एलोवेरा का फूल

ऐलोवेरा जितना आसानी से लोगों के घरों में मिल जाता है उतना ही मुश्किल इस पर फूलों को देखना है। एलोवेरा पौधे का फूल प्रायः गहरे लाल, पीले या गुलाबी रंग का होता है।  पौधे के बिल्कुल बीच से ये फूल निकलते हैं। यह फूल छोटे-छोटे होते हैं।  एलोवेरा के फूल आकर्षक होते हैं, लेकिन सामान्य रूप से यह फूल केवल तब दिखाई देते हैं जब पौधा पूरी तरह से पलना और पूरी तरह से विकसित हो जाता है। अधिकांशत माना जाता है कि ऐलोवेरा का फूल चार बाद खिलता है।इस फूल में महीन खुशबू भी आती है।  इनका आकार ट्यूबलर होता है। खास बात है कि एक बार फूल खिलने के बाद वे कई हफ्तों तक टिके रहते हैं।

ज्योतिषशास्त्रियों के अनुसार फूल का महत्व

ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार ज्योतिष में एलोवेरा के पौधे और उसके फूल का बहुत महत्व माना गया है। ज्योतिष शास्त्रों में इससे जुड़े उपाय भी वर्णित हैं। ऐसा माना गया है कि फूल के उपायों को आजमाने से घर में धन की वर्षा हो सकती है।

आर्थिक तंगी होती है दूर

ज्योतिषशास्त्रियों के अनुसार एलोवेरा का फूल जिसके घर में उग जाता है उसकी आर्थिक तंगी दूर हो जाती है।ऐसा माना जाता है कि इस फूल में धन को आकर्षित करने की तीव्र क्षमता होती है। इस संबंध में काफी उपाय भी बताए गए हैं। यह फूल गुड लक लेकर आता है। 

उपाय

ज्योतिष शास्त्रोें के अनुसार धन लाभ के लिए एलोवेरा के फूल को एक लाल रंग के कपड़े में लपेटकर घर की तिजोरी में रखें। धन की जगह पर फूल रखने से आर्थिक स्थिति में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं। आप इसे मंदिर में भी रख सकते हैं। इससे भी धन लाभ के योग बनते हैं।

इसे भी पढ़ें- एलोवेरा जूस करता है कई बीमारियां पैदा, किन लोगों को सेवन से बचना चाहिए, जानिए

एलोवरा फूल के औषधीय गुण

एलोवेरा की पत्तियों में औषधीय गुणों की भरमार है। यह किसी दवाई से कम नहीं है। उसी तरह एलोवेरा का फूल भी सेहत की दृष्टि से उपयोगी है।

  1. शांतिदायक गुण: एलोवेरा के फूल की खुशबू को लोगों के मन को शांत करने में मदद के रूप में माना जाता है। यह पॉजिटिव ऊर्जा देने का काम करता है।
  2. सौंदर्य फायदे:  एलोवेरा के फूल का उपयोग स्किन केयर के लिए किया जाता है। पत्तियों की तरह ही इसका उपयोग त्वचा को नरम, चमकदार और स्वस्थ बनाने में किया जाता है। इसके काफी अचूक फायदे हैं।
  3. आंत्रिक स्वास्थ्य: डाइजेशन सिस्टम के लिए भी फूल उपयोगी है। एलोवेरा के फूल के प्राकृतिक गुण  प्रोटीन और विटामिन की समृद्धता में सहायक होते हैं, जो आंत्रिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं।
  4. संक्रमणों का करे दूर: विशेष अध्ययनों के अनुसार एलोवेरा के फूल में विषाणुनाशक गुण हो सकते हैं जो विभिन्न संक्रमणों को दूर करने में मदद कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- एलोवेरा रस है घातक, जानिए किन लोगों को सेवन से करना है परहेज

Disclaimer: यह लेख विभिन्न शोधों के आधार पर लिखा गया है। तरीक़ों और सुझावों पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। धन्यवाद
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं व ज्योतिषियों के आधार पर लिखी गई है। The UNIQUE BHARAT इसकी पुष्टि नहीं करता है।

 

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *