WhatsApp Group Join Now

कई बार लोग कॉटन के कपड़ों को एक सीजन भी पूरा नहीं पहनते और ये कपड़े घिसे हुए और जगह-जगह से सिलाई निकले हुए नजर आने लगते हैं। कॉटन के कपड़े गर्मियों में सबसे ज्यादा पहने जाते हैं। कॉटन की टीशर्ट, कमीज, कुर्ते बॉडी को ठंडा रखते हैं। असल में प्लांट फाइबर से बने कॉटन को सही देखभाल की जरूरत होती है। बहुत-से लोग इन कपड़ों को लॉन्ड्री में ही देना पसंद करते हैं। लेकिन आप कुछ उपायों की मदद से यह काम घर पर ही आसानी से कर सकती हैं और आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे।
धुलने के बाद कॉटन के कपड़े जल्दी सिकुड़ जाते हैं। कॉटन के कपड़े पहनने में तो आरामदायक होते हैं, लेकिन उनको इस्त्री और तह करने में परेशानी होती है। लेकिन आप कुछ उपायों की मदद से यह काम घर पर ही आसानी से कर सकती हैं और आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

कॉटन के कपड़े धोते समय इन बातों को रखें ख्याल

गर्मी के मौसम में कॉटन के कपड़ों को धूप में न सूखाकर छाया में सूखाएं। कपड़े धोते समय नॉर्मल पानी का प्रयोग करना चाहिए। कपड़े धोते वक्त फैब्रिक सोफ्टनर का यूज नहीं करना चाहिए क्योकि इससे कपड़ों की शाइन खत्म हो जाती है। कॉटन के कपड़ों को प्रैस करते समय ज्यादा हीट के तापमान पर करने से बचना चाहिए। प्लांट फाइबर से बने होने के कारण कॉटन के कपड़ों पर भी कीड़े लगने की संभावना होती है। इससे बचने के लिए कॉटन के कपड़ों को बहुत ज्यादा दिन अलमारी या बक्से में बंद ना रखें और ना ही बहुत ज्यादा कपड़ों के नीचे दबा कर रखें।

कॉटन कपड़ों को प्रैस करते समय फैब्रिक का विशेष ध्यान रखें

सबसे पहले आप अपने कॉटन कपड़ों को प्रैस करते समय फैब्रिक का विशेष ध्यान रखें (क्योंकि कॉटन के तरह का होता है) कपड़ों पर पानी का स्प्रे करें और इसके बाद उनको अच्छी तरह लपेटकर एक मिनट के लिए रख दें। पानी छिड़कने से कपड़े अच्छी तरह इस्त्री हो जाते हैं, खासकर कॉटन के कपड़े। आप इस्त्री करने के साथ-साथ पानी का भी छिड़काव करती रहें, ताकि वे जलें नहीं।

कॉटन के कपड़ों इस्त्री करते समय उनके नीचे एल्युमिनियम फॉयल रख लें

कॉटन के कपड़े अधिक तापमान पर जल सकते हैं, लेकिन कम तापमान पर वे सही से इस्त्री नहीं हो पाते हैं। इसलिए आपको उन के सही तापमान के बारे में पता होना चाहिए।जिन कपड़ों पर आपको प्लेट्स बनानी हों, उन पर पेपर क्लिप का इस्तेमाल करें। इससे कपड़ों की प्लेट्स अपनी जगह से नहीं हटेंगी और जब आप उन पर इस्त्री करेंगी तो प्लेट्स परफेक्ट नजर आएंगी। कॉटन के कपड़ों पर बहुत अधिक सिलवटें नजर आती हैं। इसके लिए आप इस्त्री करते समय उनके नीचे एल्युमिनियम फॉयल रख लें। इससे कपड़े दोनों तरफ से ठीक से इस्त्री हो जाएंगे और सिलवटें भी हट जाएंगी। जिन कपड़ों के ऊपर गोटा लगा हो या मोती हों, उन को इस्त्री करने के लिए पहले उल्टा कर लें। ऐसा करने से कपड़े सामने से सही तरह से इस्त्री किए हुए नजर आते हैं और उनकी कढ़ाई भी खराब नहीं होती है।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *