गार्डनिंग करने का शौक रखने वाले लोग गार्डन को हमेशा हराभरा रखना पसंद करते हैं।

Dot

लाख कोशिश के बावजूद भी बगीचे में पेस्ट का आक्रमण हो जाता है, या पौधे अच्छी ग्रोथ नहीं करते हैं। 

Dot

आज हम आपको कुछ घेरलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिन्हें आजमाकर आप अपने गार्डन को हराभरा रख सकते हैं

Dot

बहुत बार हमारे घर में ही कई ऐसी वस्तुएं होती हैं, जिनका इस्तेमाल हमारे पौधों के लिए वरदान होता है। 

Dot

आपके गार्डन के लिए ये लस्सी या बटरमिल्क वरदान साबित होने वाली है, आप इसे अपने पौधों में डाल सकते हैं।

Dot

पौधों पर मिलीबग्स, एफिडस, कैटरपिलर जैसे कीड़े लग गए हैं, तो ये साबून और शैंपू का घोल आपको काम आ सकता है।

Dot

एस्पिरिन टेबलेट पौधों के लिए काफी लाभकारी होती है। अगर आप गार्नडनिंग कर रहे हैं,तो इस टेबलेट का इस्तेमाल जरुर करें।

Dot

एप्सम सॉल्ट के बारे में हर गार्डनर जानता है। इसका इस्तेमाल पौधों की वृद्धि के लिए बहुत आवश्यक है। 

Dot

शहद का इस्तेमाल आप किसी भी कंटिग को उगाने के लिए कर सकते हैं। अगर आप कोई कंटिग उगाना चाहते हैं, तो उसको शहद में डूबोकर लगाएं।

Dot

पौधों को नारियल का पानी पिलाना उनको हराभरा रखने में हेल्प करता है। ये टॉनिक की तरह काम करता है

Dot

ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके आप अपनी राय और सुझाव जरुर दीजिए। पूरा लेख पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें। 

Dot