मोगरा का पौधा मुरझाने लगा है और पत्ते पीले होकर झड़ने लगे हैं, तो आपको इसकी ऐसे केयर करनी है।

पौधे की जड़ों तक पानी का न पहुंच पाना पत्ते पीले होने का बेसिक कारण हो सकता है। इसलिए इसमें पानी ज्यादा डालें।

पौधे के आसपास घास या पत्तों की परत भी बना सकते हैं, इससे पौधे में नमी रहेगी। सर्दियों में इसे कम पानी देना है।

आप सूख रहे पत्ते, टहनियां और फूलों को हटा दें। ट्रिमिंग या प्रूनिंग से पौधा हराभरा रहता है।

तेज धूप पौधे को झुलसा सकती है, इसलिए गर्मियों में सुबह शाम इसमें पानी डालें और पौधे को छांव में भी नहीं रखना है।

पौधा ज्यादा पुराना हो गया है, तो पत्ते पीले हो सकते हैं। इसमें आप गोबर की खाद ही डालें अन्य खाद का इस्तेमाल सही नहीं है।

पत्तों के ऊपर जमा रेत साफ करते रहें। पौधे को आप संतरे के छिलकों से बनी फर्टिलाइजर का स्प्रे कर फ्रेश रख सकते हैं।

पौधे में अन्य खाद डालते हैं, तो एक या दो बार ही फ्लावरिंग होगी और ये मुरझा जाएगा। इसलिए आर्गेनिक खाद का इस्तेमाल करें।

मोगरे के पौधे के लिए बेस्ट खाद गोबर की ही है। आप चाहे तो किचिन वेस्ट भी इसमें डाल सकते हैं।

पौधे में आप केले के छिलकों से बनी लिक्विड फर्टिलाइजर या अंडे के छिलकों को महीन करके मिट्टी में मिला सकते हैं।

ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताएं। इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहिए द यूनिक भारत के साथ।