WhatsApp Group Join Now

दिन प्रतिदिन लोगों का रुझान गार्डनिंग की तरफ बढ़ता जा रहा है। बागवानी को पसंद करने वाले लोग अपनी घर की छत पर, दीवार पर, बालकनी में यहां तक की बेडरुम में भी प्लांट लगाना पसंद कर रहे हैं। टेरेस गार्डनिंग की तरफ आजकल लोगों का झुकाव ज्यादा हो गया है।

बहुत से ऐसे लोग हैं, जो टेरेस गार्डनिंग करते हैं। ये लोग अपने घर की छत पर ही फूलों के साथ सब्जी और फलों की अच्छी पैदावार लेते हैं। पौधों से प्यार करने वालों ने छत पर गार्डन बनाकर अपना शौक पुरा करने का तरीका तो ईजाद कर लिया, लेकिन इसके भी बहुत नुकसान है।

अगर आप टेरेस गार्डनिंग कर रहे हैं, तो ये लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। आज के इस लेख में टेरेस गार्डनिंग से होने वाले नुकसान के बारे में आपको अवगत करवाने जा रहे हैं।

टेरेस गार्डनिंग से होने वाले नुकसान

टेरेस गार्डनिंग अपना शौक पुरा करने के लिए अच्छा विकल्प है। टेरेस गार्डनिंग से फायदे भी गजब के होते हैं, लेकिन आज हम छत पर बागवानी करने से होने वाले नुकसान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

वाटर लीकेज की समस्या

छत पर बागवानी करने पर वाटर लीकेज की समस्या ज्यादा होती है। अगर आपने मेंटेनेंस पर अच्छी तरह से ध्यान नहीं दिया और छत पर बागवानी का सही तरह से इंस्टॉलेशन ना किया तो परिणाम बुरे होते हैं। वाटर लीकेज की समस्या होने पर आपकी पूरी बिल्डिंग खराब हो सकती है। इसलिए आपको वाटर लीकेज की समस्या ना हो इस पर ज्यादा देना होगा।

छत पर अत्यधिक भार

टेरेस गार्डनिंग करते समय छत पर अत्यधिक वजन भी हो जाता है। गमलों का वजन, गमलों में मिट्टी का वजन और जब आप उनमें पानी डालते हैं, तो भी अधिक लोड आपकी छत पर पड़ता है। टेरेस पर ज्यादा वजन होने की वजह से नुकसान हो सकता है। अगर आप टेरेस गार्डनिंग कर रहे हैं, तो बिल्डिंग स्ट्रक्चर डैमेज को रोकने के लिए कुछ इंतजाम करवाएं, जिससे की आपकी छत आसानी से ज्यादा वजन उठा सकने में सक्षम हो।

पौधों की केयर करना मुश्किल

बहुत से लोग छत पर बागवानी का करने का शौक पाल तो लेते हैं, लेकिन इसकी मेंटेनेंस की तरफ कोई ध्यान नहीं देते। समय पर न तो पौधों की देखभाल करते हैं और न ही इनको संभालते हैं। बहुत से लोग छत पर पौधे उगाकर छत पर जाना ही भूल जाते हैं। इसलिए अगर आप टेरेस गार्डनिंग कर रहे हैं, तो पौधों की समय-समय पर केयर करें और इन्हें सूखने न दें।

टेरेस गार्डनिंग में ज्यादा खर्चा

बहुत बार टेरेस गार्डनिंग करना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। छत पर बागवानी करते समय कटेंनर का बदोंबस्त करना, खाद, मिट्टी, सिंचाई आदि की व्यवस्था करने के साथ आपको अच्छी गुणवत्ता के बीज और पौधे लाने की भी जरुरत होती है।

 हालांकि ये जरुरी नहीं है कि शुरुआत में आप अपने गार्डन पर ज्यादा खर्चा करें। आप शुरुआत कम बजट में कर सकते हैं। इसके लिए आपको घर में मौजूद वेस्ट को बेस्ट बनाकर यूज करना होगा और घर में मौजूद धनिया, मेथी, सरसों आदि के बीजों से सब्जी बोने की शुरुआत करनी होगी।

पक्षियों और कीटों का बसेरा

आमतौर पर टेरेस गार्डनिंग कर रहे लोगों के सामने ये समस्या आती है कि उनके पौधों को चुहें या पक्षी बहुत नुकसान पहुंचाते हैं। बहुत से लोग अच्छे प्रकार से अपने टेरेस गार्डन का ख्याल नहीं रख पाते, इसकी वजह से पेस्ट की समस्या बढ़ जाती है। ये आपके टेरेस गार्डन को काफी नुकसान पहुंचाती हैं।

ये लेख आपको जानकारी प्रदान करवाने के उद्देश्य से  लिखा गया है। अगर आपको गार्डनिंग या हेल्थ से संबंधित या अन्य किसी विषय पर जानकारी चाहिए, तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *