किसानों के लिए आज खुशी का दिन है। दरअसल आज ही पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 13 वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। कुछ ही समय पर सरकार द्वारा इस किस्त को ट्रांसफर करने के लिए आज की तिथि घोषित की थी। आपको बता दें कि पीएम मोदी कर्नाटक के बेलगाव से दाेपहर तीन बजे यह किस्त जारी करने वाले हैं। लंबे समय से किसान इस किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पीएम मोदी आठ करोड़ पीएम किसान लाभार्थियों को यह किस्त जारी करेंगे।इसके साथ ही वे किसानों को संबोधित करेंगे।
किसानों के खाते में पहुंचेंगे 2000 रुपये
पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत किसानों के खातों में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। इससे पहले 12 बार इस प्रक्रिया को पूरा किया जा चुका है। वहीं इस बार वे किसान जिन्होंने अपनी ईकेवाईसी नहीं कराई थी उन्हें यह योजना की 13वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। सरकार द्वारा बार-बार ईकेवाईसी के बारे में सचेत किया जा रहा था। लाभार्थियों के लिए ईकेवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। लाभार्थी https://pmkisan.gov.in/ इस साइट पर क्लिक कर अपना नाम सूची में देख सकते हैं।