WhatsApp Group Join Now

हिसार।  9 अक्टूबर को डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, हिसार में गांधी जयंती (2 अक्टूबर) और आगामी वैश्विक मीडिया सूचना और साक्षरता सप्ताह के महत्वपूर्ण अवसर पर, गांधीवादी दर्शन की विरासत और ‘सत्याग्रह’ की भावना का सम्मान करते हुए मीडिया और सूचना साक्षरता को समर्पित ‘सत्याग्रहः द मार्च ऑफ फैक्टशाला’ अभियान के अन्तर्गत फैक्टशाला मीडिया लिट्रेसी कार्यशाला का शिक्षकों के लिए आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मीडिया एजुकेटर डॉ. प्रज्ञा कौशिक ने सूचना साक्षरता पर व्याख्यान दिया।

फर्जी खबरों के वर्तमान परिदृश्य पर चर्चा

डॉ. प्रज्ञा कौशिक ने कहा कि भ्रामक आधार व उसकी सत्यता की जांच कर ली जाए। सूचना, दुष्प्रचार और गलत सूचना के बीच अंतर पर कार्यशाला में डॉ. प्रज्ञा ने सूचना की परख कैसे की जाए पर प्रकाश डाला। उन्होंने सोशल और डिजिटल मीडिया पर इसकी भी जानकारी दी। अक्तूबर में सूचना साक्षरता उभरती हुई फर्जी खबरों के वर्तमान परिदृश्य पर चर्चा की। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों से कहा कि ये हमारी ज़िम्मेदारी बनती है कि सूचनाओं के दुष्प्रचार व फर्जी खबरों को रोकने में अपना योगदान दें। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. इंदु शर्मा ने कहा कि हर किसी के पास सूचना की पहुंच व सोशल मीडिया का प्रयोग जरूरी है पर साथ ही अफवाहों, गलत सूचनाओं व सावधानी पूर्वक करने की सलाह दी। डॉ. इंदु शर्मा ने कह कि दुस्सूचनाओं में अंतर समझना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें- गर्म पानी के साथ ये 5 तरीके का पानी कर देगा वजन कम

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *