WhatsApp Group Join Now

बड़े बुजुर्गों द्वारा कहा जाता  है कि हमें हमेशा सोच समझकर बोलना चाहिए। किसी के लिए अपशब्द मुंह से नहीं निकालने चाहिए। शास्त्रों में भी माना गया है कि एक बार मां सरस्वती हमारी जुबान पर आकर बैठती है। जब मां सरस्वती जुबान पर आकर बैठती है और हम कुछ बोल देते हैं, तो वो सच हो जाता है। इसलिए हमेशा सोच समझकर बोलना चाहिए। ऐसा कुछ भी अपनी जुबान से नहीं  निकालना चाहिए, जिससे दूसरे का अहित होता हो। तो आज के इस लेख में जानते हैं कि मां सरस्वती किस समय आकर हमारी जुबान पर आती है।

सुबह जुबान पर आती है मां सरस्वती

धार्मिक मान्यताओँ में ये माना जाता है कि विद्या की देवी सरस्वती सुबह 3 बजकर 20 मिनट से लेकर 3 बजकर 40 मिनट तक जुबान पर आती है। इस समय अगर कुछ कहा जाता है, तो वो सत्य हो जाता है। इसलिए बोलने से पहले सोचकर बोलना चाहिए। सरस्वती को विद्या की देवी कहा जाता है। जिस किसी व्यक्ति पर इसकी कृपा होती है, वो करियर और पढ़ाई में सफल होता है।

ब्रह्मा मुहूर्त में कुछ भी जुबान से न निकालें

माना जाता है कि सूर्योदय से पहले यानि तीन बजे से लेकर साढ़े चार बजे तक का समय ब्रह्मा मुहूर्त होता है। इस मुहूर्त को बहुत शुभ माना जाता है। इस समय अपने मुंह से कभी अपशब्द नहीं निकालने चाहिए। भगवान की अराधना करनी चाहिए। इस समय आप कोई भी कार्य करते हैं, तो उसका फल अवश्य प्राप्त होता है। बहुत से लोग विद्यार्थियों को तीन बजे उठकर पढ़ने की सलाह देते हैं। माना जाता है कि इस समय का पढ़ा हुआ हमेशा याद रहता है। अगर आपको पढ़ाई में सफल होना बेहतर करियर बनाना है तो मां सरस्वती की अराधना करनी चाहिए।

ये भी पढ़े-इस तरीके से खजूर खाने पर सेहत को होगा फायदा

नीम के पेस्ट से आपकी स्किन को मिलेंगे ये फायदे

सेहत के लिए गुणकारी हैं चिरौंजी के दाने

ग्लोइंग स्किन के लिए इस्तेमाल करें लेमनग्रास

ये आर्टिकल सिर्फ लोक मान्यताओं पर आधारित है। द यूनिक भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाओँ को ठेस पहुंचाना नहीं है।

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *