WhatsApp Group Join Now

जिन घरों में पेट्स होते हैं, वहां की वाइब्स ही अलग होती हैं। पेट्स को छोड़कर कहीं जाना न आपको खुशी देता है और न आपके पेट को। पेट्स आपकी लाइफ को टेंशन फ्री और खुशियों से भर देते हैं। हालांकि, जब आप कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं, तो उनको छोड़कर जानें के ख्याल से भी मूड ऑफ हो जाता है। लेकिन अगर आप ट्रेन में अपने पालतू जानवर को ले जाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जल्द ही आप पालतू जानवर की ट्रेन टिकट की इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन वेबसाइट के जरिए बुकिंग कर पाएंगे । इस प्रस्ताव पर रेलवे काम कर रहा है। जल्द ही अब यात्रियों को इसकी सुविधा मिलेगी।

 

 

 

 

अभी कैसे कर सकते हैं बुकिंग

अभी तक अगर कोई व्यक्ति अपने साथ ट्रेन में अपने पालतू जानवर जैसे कुत्ते, बिल्ली को ले जाना चाहता है तो रेल मंत्रालय ऑनलाइन बुकिंग पर विचार कर रहा है। पहले प्लेटफॉर्म में जाकर पार्सल बुकिंग काउंटर से इसकी बुकिंग करनी पड़ती है। इस कारण कई बार यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

 

इस श्रेणी में पालतू जानवर को लेकर कर सकते हैं ट्रैवल

अगर कोई व्यक्ति अपने साथ बिल्ली, कुत्ता, खरगोश आदि जैसे पालतू जानवर लेकर जाना चाहता है तो वह उसे केवल एसी प्रथम श्रेणी और प्रथम श्रेणी के डिब्बों में चार बर्थ को कम से कम बुक करना पड़ता है। इसके लिए यात्री को ज्यादा शुल्क का भुगतान भी करना पड़ेगा। अगर कोई व्यक्ति बिना बुकिंग के ट्रेन में जानवर ले जाते पकड़ा जाता है तो ऐसी स्थिति में रेलवे यात्री पर भारी जुर्माना लगा सकता है। इसलिए रेलवे ने पालतू जानवरों को लेकर ट्रेन में यात्रा करने को लेकर कुछ नियम बनाए हैं।

 

 

 

 

 

अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

 

ट्रेन के इन नियमों का करना होगा पालन

सफर करने से पहले अपने पेट जानवर का हेल्थ सर्टिफिकेट बनवा लें। पेट के हेल्थ कार्ड जिसमें सभी वैक्सीन के बारे में बताया हो, उसकी भी कॉपी करवा लें। अपने पेट के साथ ट्रेन में सफर करने के लिए आपको फर्स्ट क्लास एसी का ही टिकट बुक करना होगा । फर्स्ट क्लास एसी में भी आपको या तो कूप बुक कराना होगा । एक बार आपका टिकट कंफर्म हो जाए, तो अपने टिकट की कॉपी लें । अपने पालतू जानवरों के लिए खाना और पानी, और कुछ ट्रीट्स रखना न भूलें ताकि उन्हें पूरी यात्रा में व्यस्त रखा जा सके। एक बार केबिन की पुष्टि हो जाए, तो प्रस्थान से कम से कम 2 घंटे पहले स्टेशन पर पहुंच जाएं। टिकट में केबिन या कूप की पुष्टि लिखी हो, उसके बाद ही इसकी कॉपी निकलवाएं।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *