WhatsApp Group Join Now

श्री श्री 1008 स्वामी राज गिरी जी महाराज व गौभक्त राव वेद प्रकाश ने किया उद्घाटन

जुडौला फरुखनगर, गुड़गांव 6 मई 2023 ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन, गुड़गांव विकास मंच व ग्रामपंचायत जुडौला के संयुक्त तत्वधान में राजकीय माध्यमिक स्कूल ग्राम जुडौला पातली में एक मेडिकल कैंप मेदांता अस्पताल के सहयोग से लगाया गया । जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने कैंप का लाभ उठाया। उक्त जानकारी देते हुए संस्था के प्रमुख अजय शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मेडिकल के कैंप में बीपी, रैंडम, ब्लड शुगर, ईसीजी, बीएमडी , एक्स-रे आदि की निशुल्क जांच की गई।

मरीजों को दिया निशुल्क परामर्श

इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ-साथ जनरल फिजीशियन व दांतो के डॉक्टरों द्वारा चेकअप किया गया। मरीजों को निशुल्क परामर्श भी दिया गया। मेडिकल कैंप का उद्घाटन हेड़ा हेड़ी गौशाला के संचालक श्री श्री 1008 स्वामी राज गिरी जी महाराज व गौभक्त वेद प्रकाश यादव बादशाहपुर ने किया। इस अवसर पर सरपंच शिशांत जांगड़ा ने स्वामी जी को गांव की तरफ से शाल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया। गौ भक्त राव वेद प्रकाश बादशाहपुर को पगड़ी पहनाकर व शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया गया। इस मौके पर गुड़गांव विकास मंच की पूर्व अध्यक्ष डॉ पुष्पा धनकड़, समाजसेवी मनीष कौशिक, समाजसेवी सोनू कौशिक,रवि कौशिक, रमेश दहिया, नीरज अरोड़ा, राकेश वशिष्ठ, डॉ कुलदीप नैन, प्रमोद, विजयपाल, प्रदीप, राज नंबरदार, रोहतास यादव सुरेश, मुकेश, संग्राम, डॉक्टर सोनू, देशराज प्रबंधक राज, आदि मौजूद थे।

संस्थाओं की वजह से समाज में अच्छे कार्य

स्वामी राज गिरी जी महाराज ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं की बदौलत समाज में अच्छे कार्य होते हैं। आज नौजवानों द्वारा इस तरह की पहल करना अपने आप में एक अनूठी पहल है।
मुख्य अतिथि गौभक्त वेद प्रकाश यादव बादशाहपुर ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा आज हमारी जरूरत है। हमें शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ पर भी ध्यान देना चाहिए। इसके लिए हमें अपनी दिनचर्या में योग को प्राथमिकता देनी चाहिए। हम सभी को मिलकर गौ माता की अवश्य सेवा करनी चाहिए। हमें अपने बच्चों को देश भक्ति व समाज सेवा के बारे में अवश्य बताना चाहिए। यही बच्चे एक दिन देश का भविष्य बनेंगे।

इसे भी पढ़ें – एसा करोगे तो नहीं होगी गेहूं में सुरसी और फंगस

इसे भी पढ़ें- ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में मस्ती की पाठशाला में बच्चों को बनाएं हुनरमंद

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *