पुरुष नसबंदी एक बहुत ही छोटा सा ऑपरेशन होता है, जिसे डॉक्टर सिर्फ 30 मिनट में ही पूरा कर देते हैं। इसके लिए आपको अस्पताल में भर्ती रहने की भी आवश्यकता नहीं होती। ऑपरेशन के कुछ ही देर बाद आप घर जा सकते हैं। ऑपरेशन के बाद आपको उस हिस्से में कुछ दिन तक हल्का दर्द और सूजन रह सकती है। नसबंदी 100 फीसद तक असरदार होती है। बहुत कम ही मामलों में नसें फिर से जुड़ जाती हैं और वापस प्रेग्नेंसी का खतरा पैदा हो जाता है। वहीं एक ऑपरेशन से पुरुष फिर से पिता बनने का सुख प्राप्त कर सकते हैं।
नसबंदी को रिवर्स कैसे किया जाता है?
इस ऑपरेशन को करने के दो तरीके हैं। पहला तरीका है वैसोवैसोक्टमी, जिसमें आपके डॉक्टर वास डिफरेंस के दोनों सिरों को एक साथ जोड़कर सिल देते हैं। इस तरह से एक बार फिर से वीर्य में स्पर्म शामिल होने लगते हैं।
दूसरा तरीका वैसोएपिडिडामोस्टमी है, इसमें डॉक्टर वास डिफरेंस को टेस्टिकल्स के पिछले हिस्से में एक छोटे से अंग के साथ जोड़ देते हैं। बता दें कि इसी अंग में स्पर्म स्टोर होते हैं। दूसरा तरीका, पहले तरीके से बहुत ही जटिल है। आमतौर पर चिकित्सक रिवर्सल ऑपरेशन के बाद अगले 20 दिन तक शारीरिक संबंध बनाने से मना करते हैं।
नसबंदी से ज्यादा जटिल रिवर्सल ऑपरेशन
अगर आपने नसबंदी के ऑपरेशन को रिवर्स करने का मन बना ही लिया है तो इस बारे में कुछ बातें जान लेना जरूरी है। हां नसबंदी के ऑपरेशन को रिवर्स किया जा सकता है, लेकिन आपको इस बात के लिए तैयार रहना होगा कि यह नसबंदी के ऑपरेशन से ज्यादा जटिल है यानी इसमें आपको भी ज्यादा दिक्कत होगी। नसबंदी के दौरान डॉक्टर टेस्टिकल्स से आपके प्राइवेट पार्ट तक स्पर्म्स को लेकर जाने वाली नस को काट देते हैं, जिसे वास डिफरेंस कहा जाता है। नसबंदी के रिवर्सल ऑपरेशन में कटी हुई नस के दोनों सिरों को फिर से जोड़ दिया जाता है। इस तरह से एक बार फिर स्पर्म, वीर्य में मिलने लगते हैं और आप फिर पिता बनने में सक्षम हो सकते हैं।
नसबंदी रिवर्सल क्यों किया जाता है?
सोच में बदलाव : हो सकता है कि आपने शुरू में बच्चे पैदा न करने का निर्णय लेते हुए ऐसा करवाया हो, लेकिन अब आप अपने बच्चे चाहते हैं तो आप नसबंदी रिवर्सल करवा सकते हैं।
नया रिश्ता : तलाक के बाद आपने फिर से शादी की हो या नए रिश्ते में आए हों तो पहले की जा चुकी नसबंदी को आप रिवर्स करके अपना परिवार फिर से शुरू करना चाहें तो यह ऑपरेशन करवा सकते हैं।
दर्द से राहत के लिए : नसबंदी के ऑपरेशन के बाद कुछ बहुत ही कम लोगों के टेस्टिकल्स में दर्द रहता है. इस दर्द से राहत पाने के लिए भी रिवर्सल ऑपरेशन करवाया जा सकता है।
प्रजनन क्षमता वापस पाने की चाहत : आप और बच्चे नहीं चाहते हैं, फिर भी प्रजनन क्षमता को वापस पाना चाहते हैं, ताकि आपको यह एहसास हो कि आपमें बच्चे पैदा करने की क्षमता है तो आप यह ऑपरेशन करवा सकते हैं।
गलती सुधारना : गलती से अगर नसबंदी हो गई है तो आप नसबंदी रिवर्सल ऑपरेशन करवाकर अपनी प्रजनन क्षमता को वापस पा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- चश्मा पहने रखने से हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां
ऑपरेशन में कितना समय लगता है?
नसबंदी रिवर्सल ऑपरेशन अस्पताल और क्लीनिक में किए जाते हैं। इस ऑपरेशन के दौरान आपको एनस्थीसिया देकर सुला दिया जाता है, ताकि आप कुछ भी महसूस न कर सकें। इस ऑपरेशन में 2-4 घंटे तक का समय लग सकता है। ऑपरेशन के बाद भी आप उसी दिन वापस अपने घर जा सकते हैं। ऑपरेशन के दर्द और असहजता से उबरने में आपको दो हफ्ते तक का समय लग सकता है।
इसे भी पढें- महिलाओं पर केंद्रित गालियां पुरुषों पर होती तो…
नसबंदी रिवर्सल की सफलता दर कितनी है?
अगर आप नसबंदी रिवर्सल का ऑपरेशन करवाना चाहते हैं तो पहले जान लीजिए की इसकी सफलता दर कितनी है। बता दें कि इसकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी नसबंदी का ऑपरेशन हुए कितने वर्ष हो चुके हैं। नसबंदी रिवर्सल की सफलता की दर 60-95 फीसद तक होती है। रिवर्सल ऑपरेशन के बाद प्रेग्नेंसी की संभावना 50 फीसद तक बढ़ जाती है। हालांकि, आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि अगर आपकी नसबंदी को 15 वर्ष से अधिक हो चुके हैं तो रिवर्सल ऑपरेशन की सफलता काफी कम हो सकती है। प्रेग्नेंसी के मामले में महिला पार्टनर की उम्र और स्वास्थ्य के साथ ही आपकी स्पर्म क्वालिटी भी महत्वपूर्ण होती है।