WhatsApp Group Join Now

गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। लोगों ने कूलर, एसी चलने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में अब कूलर की सफाई पर ध्यान देना जरूरी है। कूलर से कभी-कभी गंदी बदबू आने लगती है। ये बदबू आपको ऐसा महसूस करवाती है जैसे आप घर में नहीं बल्कि मछली बाजार में खड़े हों। सबसे ज्यादा शर्मिंदगी तब महसूस होती है जब घर में कोई मेहमान आया हो। कूलर का पानी कई बार बदलने और कूलर परफ्यूम (Perfume) डालने के बावजूद ये बदबू कम नहीं होती है। इस दिक्कत से निजात पाने के लिए हम आपको यहां कुछ घरेलू तरीके बता रहे हैं।

कूलर का पानी जल्दी-जल्दी बदलते रहें

कूलर की बदबू को दूर करने के लिए सबसे पहले आप उसका पानी हर दूसरे दिन बदलते रहें। कोशिश करें कि कूलर में वो पानी इस्तेमाल न करें जो टंकी में स्टोर हो बल्कि इसकी जगह ताज़ा पानी भरें।

कूलर के वॉटर होल्स को साफ जरूर करें

आपके कूलर से इस वजह से भी बदबू आती है क्योंकि खारे पानी या गंदगी की वजह से कूलर के वो होल्स ब्लॉक हो जाते हैं। कूलर के ब्लॉक हुए वॉटर होल्स पानी को बार-बार शफल होने से रोकते हैं और इससे न सिर्फ पानी में लारवा पैदा हो सकता है बल्कि इससे पानी की बदबू भी बढ़ती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कूलर की जाली में से पानी ठीक से नीचे टैंक तक नहीं जा पाता और इससे जाली में फंगस लगने का खतरा बढ़ जाता है।

कूलर और घास को कुछ देर धूप में रखें

कूलर की बदबू को ख़त्म करने के लिए आप दो हफ्ते में एक बार अपने कूलर को धूप में रखें। कूलर की सभी साइड्स की प्लेट्स को निकाल कर उनमें भी धूप दिखाएं, जिससे इसका पानी सूख सके। ऐसा करने से इसमें लगने वाली फंगस और बदबू दोनों से छुटकारा मिल जाएगा।

also read-AC चले और बिजली बिल भी न बढ़े! तो अपनाएं ये टिप्स

कूलर की घास करें साफ

कम से कम पंद्रह दिन में एक बार आप अपने कूलर की घास को साफ़ पानी से ज़रूर धोएं। इसके लिए आपको घास को अलग निकालने की ज़रूरत नहीं है। आप केवल कूलर के साइड में लगी उन प्लेट्स को निकालें जिसमे घास फिक्स की जाती है। उनको साफ़ पानी से धोकर इस्तेमाल करें। ऐसा करने से घास में जमा पुराना पानी साफ होगा जिससे बदबू आने की दिक्कत कम होगी।

ये भी पढ़े-मनीप्लांट के साथ ये पौधा लगाने से मिलेगी तरक्की
DIY कूलर परफ्यूम

अब DIY कूलर परफ्यूम की बात करें तो यहां पर हम किसी महंगे केमिकल आदि का प्रयोग नहीं करेंगे बल्कि घर में कुछ इंग्रीडियंट्स और पानी की मदद से एक अच्छा परफ्यूम बनाएंगे। आपको बस करना ये है कि कुछ संतरे के टुकड़े, कुछ गुलाब की पंखुड़ियां, कुछ मोगरे के फूल आदि अलग-अलग धोकर रख लेने हैं। अब आपको इन्हें कांच के डब्बे में डालना है और इनमें पानी भरकर ढक्कन बंद करके फ्रिज में 1 दिन के लिए रख देना है।

जी हां, बस इतना ही काम करना है और इसी पानी को छानकर आप कूलर के अंदर डाल दें। 24 घंटे में इन कांच के डिब्बों में मौजूद पानी में मौजूद इंग्रीडियंट्स की खुशबू आ जाएगी और यही पानी आपके कूलर परफ्यूम का काम करेगा। ये काम आप हर रोज़ कर सकते हैं और इससे कूलर में खुशबू बनी रहेगी। ये कूलर परफ्यूम की तरह तेज़ खुशबू नहीं होगी बल्कि ये बहुत भीनी-भीनी खुशबू होगी जिसे आप महससू कर पाएंगे।

ये भी है जरुरी-शरीर काे ठंडक देगी इन फूड आइटम से सजी थाली

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *