एसयूवी के मामले में ब्रेजा, क्रेटा और नेक्सॉन की कारें लोगों की पहली पसंद रही हैं। आज के समय में हर कोई SUV ही खरीदना चाहता है। लेकिन लो बजट वालों के लिए ये कारें सिर्फ सपना बनकर ही रह जाती हैं। क्योंकि इन कारों की कीमत 10 लाख से शुरू होती है। अच्छी कारें 15 से 18 लाख रूपये तक का बजट मांगती हैं। ऐसे में सामान्य व्यक्ति के लिए एसयूवी खरीदना आसान नहीं हैं। लेकिन हम बता रहे हैं ऐसी कारें जो आपके बजट में ही होती हैं। निसान की माइक्रो एसयूवी मैग्नाइट की कीमत मात्र 7 लाख रुपये से शुरू हो रही है। ऐसे में एसयूवी खरीदने की इच्छा है तो निसान की यह कार आपके सपने को पूरा कर सकती है। यह कार मारुति की ऑल्टो K10 के बराबर ही है।
बेस मॉडल SUV की कीमत 6 लाख
निसान मैग्नाइट के बेस मॉडल की कीमत 6 लाख रुपये है। यह ऑन रोड करीब 7 लाख रुपये तक जाती है। शहर और राज्य के हिसाब से कीमत ऊपर या नीचे होती है। मारुति ऑल्टो K10 के CNG मॉडल की ऑन रोड कीमत भी करीब 7 लाख रुपये तक जाती है। ऐसे में एक ऑल्टो की कीमत में एसयूवी मिल रही है। ऐसे में यह लेागों की अच्छी पसंद बन सकती है। निसान मैग्नाइट के बेस मॉडल में कई खास फीचर्स भी दिए जा रहे हैं। जो इसे खास बना रहे हैं।
कई वेरिएंट और कलर
बीएस6 फेज 2 अपडेट निसान मैग्नाइट को भारत में 7 अप्रैल को लॉन्च किया गया है। निसान मैग्नाइट को कई ट्रिम स्तरों पर बेचती है। जिसमें एक्सई, एक्सएल, एक्सवी, टर्बो, प्रीमियम और प्रीमियम टर्बो (ओ) वेरिएंट शामिल हैं। एक्सई (XE) इसका बेस मॉडल है। मैग्नाइट कुल 8 कलर में उपलब्ध है। बेस मॉडल सिर्फ 3 कलर ऑप्शन के साथ आता है। अगर आप कार की प्लान कर रहे हैं तो यह अच्छा ऑप्शन बन सकती है।