मंगलवार यानि संकटमोचन बाला जी का वार। बंजरग बली ऐसे देवता हैं जिनके बारे में ये कहा जाता है कि कलयुग में भी विद्यमान है। बाला जी को संकट हरने वाला कहा जाता है। मंगलवार के दिन का प्रतिनिधित्व मंगल ग्रह करता है। मंगल को साहस और ऊर्जा का ग्रह कहा जाता है। तो चलिए जानते हैं मंगलवार को क्या मान्यता है।
मांस-मदिरा का सेवन
माना जाता है कि मंगलवार को हमेशा शुद्ध और शाकाहारी भोजन ही करना चाहिए। इस दिन शराब का सेवन भी नहीं करना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि इस दिन शराब का सेवन करने से या मांस का सेवन करने से दरिद्रता आती है। कष्टों का सामना भी करना पड़ता है।
उधार नहीं लेनी चाहिए और न ही देनी चाहिए
इस दिन ना तो किसी को उधार पैसे देने चाहिए। और ना ही खुद किसी से कर्ज लेना चाहिए। मंगलवार को धन संबंधी कार्य करने से बचना चाहिए।
क्रोध से बचना
माना जाता है कि इस दिन व्यक्ति को शांत रहना चाहिए। जहां तक संभव हो किसी को अपशब्द नहीं बोलने चाहिए और ना ही गाली गलौच करनी चाहिए। इस दिन क्रोध करना भी उचित नहीं माना जाता है।
ये भी पढ़े-वीरवार को क्यों है घर में साबुन का प्रयोग वर्जित
नुकीली चीजों की खरीददारी
मंगलवार के दिन आपको धारदार या नुकीली चीजों की खरीददारी करने से बचना चाहिए। अगर आप घर में कोई ऐसी चीज मार्केट से लेकर आते हैं, तो घर में कलह होने की संभावना बढ़ जाती है।
ब्रह्मचर्य का पालन
ये दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित है। बंजरग बली पूर्णत ब्रह्मचर्य का पालन करते थे ऐसा माना जाता है। इसलिए इस दिन व्यक्ति को सहवास नहीं करना चाहिए। पति और पत्नी को उचित दूरी इस दिन रखनी चाहिए। ज्योतिष शास्त्रों में ये कहा जाता है कि इस दिन गर्भ में आई संतान उग्र और क्रोधी स्वभाव की हो सकती है। माना जाता है कि संतान का स्वभाव अंहकारी होता है।
ये भी पढ़े-सोमवार के दिन घर में नहीं बनानी चाहिए ये सब्जियां
इन दिशाओं में न करें यात्रा
मंगलवार के दिन व्यक्ति को पश्चिम, वायव्य और उत्तर दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। अगर आपको किसी कारणवश इन दिशाओं में यात्रा करनी पड़ रही है, तो आप एक उपाय कर सकते हैं। आप गुड़ खाकर घर से बाहर यात्रा करने के लिए निकलिए।
द यूनिक भारत का उद्देश्य किसी भी प्रकार की धार्मिक भावनाओँ का ठेस पहुंचाने का नहीं है। ये जानकारी सूचनात्मक तौर पर दी गई है।