सार्वजनिक वाहनों में सीट नहीं मिलने की समस्या आम होती है। हर रोज कई व्यक्ति सार्वजनिक वाहनों में सफर करते हैं। सार्वजनिक वाहन में सीट हथियाना चुनौती भरा कार्य रहता है। हाल ही में एक किस्सा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें शख्स को मेट्रो में सीट नहीं मिलती थी और उसने ऐसा जुगाड़ निकाल लिया कि अब रोज मेट्रो में बैठकर सफर करता है।
मेट्रो स्टेशन पर युवक लाता है सोफा
मेट्रो में हर रोज सीट नहीं मिलने पर परेशान व्यक्ति को कोई न कोई जुगाड़ तो ढूंढना ही पड़ता है। मामला चीन के मेट्रो स्टेशन का है, जहां पर युवक ने ऐसी तरकीब निकाली की सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए हैं। ये युवक अपना सोफा साथ में लेकर चलता है। मेट्रो में इसको जहां पर जगह मिलती है वही पर अपना सोफा लगाकर बैठ जाता है। सिंगल सोफे को शख्स अपने कंधे पर लेकर आता है और प्लेटफॉर्म पर भी इसी पर बैठ जाता है।
ये भी पढ़े- “पहली कक्षा से ही बच्चों को मिलेगी रोबोटिक शिक्षा”
अथॉरिटी से ले रखी अनुमति
बताया जा रहा है कि युवक ने अथॉरिटी से सोफा लाने की परमिशन ले रखी है। मिरर रिपोर्ट के अनुसार घटना हांग्जो मेट्रो स्टेशन की है जहां पर युवक को कंधे पर सोफा लादे हुए देखा गया। युवक को देखकर बहुत से लोग हैरान रह गए। लोगों ने देखा कि मेट्रो आने क बाद युवक उस सोफे को रखकर बैठ जाता है।
“मेट्रो में आराम से बैठकर करता हूं सफर”
स्थानीय मीडिया से बातचीत में युवक ने कहा है कि वो रोज-रोज सीट नहीं मिलने की समस्या से परेशान हो गया था। इसका कोई न कोई हल तो निकालना ही था। युवक ने बताया कि पहले उसने पोर्टेबल कुर्सी बनवाने की सोची थी, लेकिन ऑफिस में इस पर रोज बैठकर ऊब गया हूं। इसलिए मैंने ये सोफा बनवाने की सोची। युवक का कहना है कि अब मैं मेट्रो में आराम से बैठकर सफर करता हूं और लोग मेरे आस-पास खड़े रहते हैं।
ये भी पढ़े-इस वजह से टीचर ने प्रिंसिपल को लताड़ा, हालत गंभीर
ये भी पढ़े-ऑफिस में महिला सहकर्मी के साथ बनानी हो मजबूत बॉन्डिंग तो चाय की एक चुस्की आएगी काम
One Comment