गर्मी आते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। मच्छरों से बच पाना बहुत मुश्किल है। बहुत सारे जतन करने पर भी मच्छर कहीं न कहीं काट ही लेते हैं। मच्छरों के काटने पर खुजली तो होती ही है साथ में दाने भी हो जाते हैं। छोटे बच्चों को ये दाने ज्यादा होते हैं। इस लेख में जानेंगे इन दानों को खत्म करने के कुछ कारगर उपाय।
लेमन बॉम का प्रयोग
लेमन बॉम का प्रयोग करने पर आप मच्छर काटने पर होने वाली परेशानी से बच सकते हैं। दरअसल ये पुदीना जैसा दिखता है और इसके इस्तेमाल से त्वचा संबंधी समस्याओं को ठीक करने के लिए किया जाता है। ये एक हर्ब है। नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ हेल्थ के नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन की एक पुरानी स्टडी के अनुसार इसमें खुजली को शांत करने की क्षमता होती है। इसकी पत्तीयों का इस्तेमाल मच्छर काटने वाली जगह पर कर सकते हैं या फिर इसकी क्रीम का यूज करें।
ये भी पढ़े-बिना कूलर और AC के ऐसे रहेगा कमरा ठंडा
तुलसी भी है कारगर
तुलसी भी अपने औषधीय गुणों के कारण त्वचा संबंधी दिक्कतों को ठीक करने में मदद करती है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं, जो त्वचा की परेशानी को दूर करने में सहायक होते हैं। एक कप पानी में एक कप तुलसी के पत्ते उबाल लें। जब पानी आधा रह जाएं तो इस पानी का इस्तेमाल मच्छर के द्वारा काटी हुई जगह पर कर लें।
पेपरमिंट तेल
पेपरमिंट ऑयल को त्वचा पर सीधा इस्तेमाल नहीं किया जाता। इसका इस्तेमाल आप गुनगुने नारियल के तेल या एलोवेरा जेल में मिलाकर कर सकते हैं। प्रभावित जगह पर ये लगाने से आपको राहत मिलेगी। पेपरमिंट भी दर्द और खुजली दूर करने में उपयोगी है।
लहसुन
लहसून स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है। त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए भी लहसून को अच्छा माना जाता है। मच्छर के काटने से होने वाली समस्या से निजात पाने के लिए लहसून बेस्ट है। इसको बारीक काटकर आपको नारियल के तेल या एलोवेरा जेल में मिलाकर लगाना है। लहसून का सीधा प्रयोग त्वचा पर करना नुकसान पहुंचा सकता है।
ये भी पढ़े-हैकर्स और ठगी से बचाएगा अब WHATTTSAPP
बर्फ
बर्फ भी खुजली, जलन और सूजन को कम करने के लिए उपयोगी है। आप किसी कपड़े में बर्फ को लपेटकर इसका प्रयोग प्रभावित जगह पर कर सकते हैं। त्वचा पर इसको सीधा यूज नहीं करना चाहिए। बर्फ मच्छर काटने पर होने वाली तकलीफ से राहत दिला सकती है। इसके अलावा आप नारियल का तेल, नीम की पत्तियां भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़े-महिला का Divorce Photoshoot वायरल
अच्छा उपाय है