WhatsApp Group Join Now

कौए का नाम आते ही दिमाग में काले रंग की इमेज बन जाती है। अगर आपको कहें कि कौआ काला ही नहीं, बल्कि सफेद भी होता है तो शायद ही आप यकीन करें, लेकिन ऐसा हुआ है।

ट्विटर पर एक वीडियो खूब चर्चा में है, जिसमें एक सफेद कौआ नजर आ रहा है। आमतौर पर सफेद कौआ देखने को नहीं मिलता। ऐसे में लोग हैरानी जता रहे हैं। किसी ने खूब कहा कि गिरगिट तो यूं ही बदनाम है, यहां लोग तो हर-पल में रंग बदल लिया करते हैं, अब कौआ भी रंग दिखाने लगा है।

कौओं को लेकर कई तर्क

वायरल वीडियो पुणे के लुल्ला नगर का बताया जा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कौओं की बात की जाए, तो इन्हें लेकर लोगों में तरह तरह की भ्रांतियां हैं। पौराणिक मान्यताओं की बात करें, तो पहले कौवे सफेद रंग के ही होते थे लेकिन अमृत के लालच के चलते ये काले हो गए। अलग-अलग जगहों पर कौओं को लेकर अलग-अलग तर्क है।

अगर बात विज्ञान की करें तो सफेद कौआ भी दूसरे काले कौओं जैसा ही होता है। लेकिन आनुवांशिक दोष की वजह से इसका रंग सफेद हो जाता है। इस आनुवांशिक दोष को ल्यूसीज्म कहते हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक कौओं की दुनियाभर में काफी सारी प्रजातियां मौजूद हैं।

इसे भी पढ़ें- चूहे की मौत पर हंगामा, आरोपी पर केस दर्ज

The Unique Bharat ।। कितने मरे, कितने घायल और  बिना मुद्दों के दांव पेंचों वाली राजनीतिक बहस से दूर पॉजिटिव खबर, जरूरी बातें, दमदार किसान, प्रेरक महिलाओं और युनीक भारतीयों को जानने के लिए पढ़ें  The Unique Bharat  ।।

WhatsApp Group Join Now

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *