उत्तर प्रदेश के मेरठ से दलित के नाम पर भेदभाव का मामला सामने आया है। जहां एक फार्म हाउस के मैनेजर ने दलित होने की बात जानकर मंडप की बुकिंग कैंसिल कर दी। मेरठ नगर निगम में सफाई कर्मचारी जयदीप ने अपनी बहन पिंकी की शादी के लिए एक मंडप बुक कराया था। जिसे शादी से कुछ दिन पहले ही फार्म हाउस के मैनेजर ने कैंसिल कर दिया। आरोपित का नाम मोहम्मद रईस अब्बासी बताया जा रहा है।
आरोपित ने एडवांस पैसे लेने के बावजूद भी शादी के लिए जगह देने से इनकार कर दिया। पीड़ित जयदीप ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित ने शिकायत में लिखा, “मैंने अपनी बहन की शादी के लिए गोल्डन फार्म हाउस को बुक किया था। एडवांस में 10,000 रुपए भी दिए थे। 5 अप्रैल 2023 को फार्म हाउस के मालिक रईस अब्बासी का फोन आया कि बुकिंग रद्द कर दी गई है।”
पीड़ित ने बताया जान का खतरा
जयदीप ने बताया कि आरोपित रईस अब्बासी ने बुकिंग कैंसिल करने की वजह उसकी जाति बताई। जयदीप ने बताया कि अब्बासी ने उसके साथ गाली गलौज भी की और मुकदमा दर्ज करवाने पर जान से मारने की धमकी भी दी। फिलहाल इस मामले को लेकर मेरठ पुलिस का कहना है कि उपरोक्त प्रकरण में मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दे दिए गए हैं। प्रतिवादी द्वारा बताया गया कि शादी मंडप में ही कराई जाएगी।
हम वाल्मीकियों मंडप नहीं देते : यासीन, मंडप मालिक
9 अप्रैल की शादी का मंडप बुक था, रसीद कटी हुई है, लेकिन जाती (वाल्मीकि) पता लगने पर मंडप मालिक यासीन ने मंडप देने से मना किया।
इस मंडप और मालिक पर क्यों ना कार्यवाही हो।@myogiadityanath @UPGovt @meerutpolice @adgzonemeerut pic.twitter.com/841bDpavna
— Prajapati Indrapal Bajrangi (@inderbajrangi) April 6, 2023
‘हमारे मंडप में दलित की शादी नहीं होगी’
इस मामले में बीजेपी के क्षेत्रीय महामंत्री प्रजापति इंद्रपाल बजरंगी ने ट्वीट कर लिखा, “हम वाल्मीकियों को मंडप नहीं देते: यासीन, मंडप मालिक 9 अप्रैल की शादी का मंडप बुक था, रसीद कटी हुई है, लेकिन जाति (वाल्मीकि) पता लगने पर मंडप मालिक यासीन ने मंडप देने से मना किया। इस मंडप और मालिक पर क्यों ना कार्यवाही हो।”
आरोपित के खिलाफ केस दर्ज
रईस अब्बासी के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 504 एवं 506 के साथ-साथ अनुसूचित जाति एवं जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम की धारा 3 (2) (va) के तहत केस दर्ज किया है । कुछ मीडिया रिपोर्ट में फार्म के मालिक का नाम मोहम्मद यासीन और मैनेजर का नाम रईस अब्बासी बताया जा रहा है। जबकि जयदीप के शिकायती पत्र में गोल्डन फार्म के मालिक का नाम रईस अब्बासी लिखा हुआ है।
Also read – 12 को लाॅन्च होगा Realme Narzo N55, जानें कीमत