Maruti Fronx शानदार लुक में मई में लॉन्च होगी। लग्जरी फीचर्स के साथ डैशिंग लुक का भी रहेगा दबदबा। Maruti Fronx को कंपनी दो पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर रही है, इसकी बुकिंग पहले से ही शुरू की जा चुकी है। कंपनी इसकी बिक्री अपने प्रीमियम NEXA डीलरशिप के माध्यम से करेगी। अब तक इस एसयूवी के 15 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है।
ग्राहकों में क्रेज
मारुति सुजुकी अपने एसयूवी व्हीकल पोर्टफोलियो को एक बड़ा अपडेट देने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने बीते ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) के दौरान अपनी दो नई एसयूवी Jimny और Fronx को शोकेस किया था। अब खबर आ रही है कि कंपनी Fronx को अगले महीने बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है। हालांकि दोनों एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग पहले से ही शुरू की जा चुकी है और इन दोनों SUV ने लॉन्च से पहले ही ग्राहकों के बीच जबरदस्त क्रेज बना रखा है।
दोनों SUV को मिल रही खूब बुकिंग
अब तक इन दोनों एसयूवी के 39,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है, जिसमें Jimny को 23,500 यूनिट्स और Fronx ने 15,500 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की है।
Maruti Suzuki Fronx कितने वेरिएंट के साथ लॉन्च होगी
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को कंपनी ने पांच ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतरने की तैयारी की है, जिसमें पहला ट्रिम सिग्मा (Sigma), दूसरा वेरिएंट डेल्टा (Delta) तीसरा वेरिएंट डेल्टा प्लस (Delta+) चौथा वेरिएंट जेटा (Zeta) और पांचवा वेरिएंट अल्फा (Alpha) है।
नई मारुति फ्रोंक्स के डॉयमेंशन की बात करें तो इस कार की लंबाई करीब 3995 एमएम, 1550 एमएम चौड़ाई और 1765 एमएम ऊंचाई होगी। साथ ही इस कार को 9 अलग-अलग रंगों में मार्केट में उतारा जाएगा।
जल्द उठेगा कीमत से पर्दा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 10 से 12 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत के बीच बाजार में लॉन्च कर सकती है।