WhatsApp Group Join Now

सोशल मीडिया पर इस समय दिल्ली मेट्रो ट्रेंड कर रहा है। जिसकी वजह है एक बिकनी पहनी हुई लड़की, जिसकी तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। लड़की की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। जिसमें उसने अलग-अलग कलर की बिकनी पहनी है। तस्वीरों को देख कर लग रहा है कि कई बार बिकनी पहनकर मेट्रो में सफर कर चुकी है।

तस्वीरें सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुई यूजर्स के कमेंट भी आने लगे। कुछ लोगों ने इसे सस्ती लोकप्रियता का माध्यम बताया तो कुछ लोगों ने इसे लड़की की अपनी मर्जी बताया। लड़की की फोटोज के साथ वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। वायरल हो रहे एक वीडियो में लड़की सीट पर बैठी है और बैग को अपनी गोदी में रख रखा है। स्टेशन आने के बाद वह उठ कर चली जाती है।

 

वहीं एक फोटो में लड़की अन्य यात्रियों के साथ यात्रा करती दिखाई दे रही है। लड़की की फोटोज और विडियोज को लेकर लोग सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल भी पूछ रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि क्या इस लड़की की तरह पुरुष भी कम कपड़े पहनकर सफर कर सकते हैं।

वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि अगर यही महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है तो अफसोस हमारी युवा पीढ़ी की लड़कियां ऐसे सशक्तिकरण का शिकार हो सकती हैं और यही बेशर्म नारीवादी चाहती हैं। मैं इसे कल्चरल नरसंहार कहूंगी। कुछ यूजर्स ने वीडियो शेयर करने वालों पर एक्शन लेने की मांग की है।

हां मेट्रो गर्ल में ही हूं -ऋदम चनाना

यूजर्स के रिएक्शंस पर अब वायरल लड़की की प्रतिक्रिया भी आ गई है। वायरल लड़की का नाम ऋदम चनाना है। ऋदम चनाना ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि यह उनकी आजादी है कि वह क्या पहने और क्या नहीं। ऋदम ने कहा लोग इंस्टाग्राम पर मुझसे पूछ रहे हैं क्या वो मेट्रो वाली वायरल लड़की तुम ही हो तो मैं उन्हें बताना चाहती हूं ‘हां ये मैं ही हूं’।

ऋदम चनाना ने आगे कहा कि यह सब उसने पब्लिसिटी के लिए नहीं किया है। “मुझे परवाह नहीं लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं। मैं भी एक रुढ़िवादी परिवार से आती हूं। इसलिए मुझे भी वो सब करने की आजादी नहीं है जो मैं करना चाहती हूं। लेकिन एक दिन मैंने फैसला किया कि अब से मैं अपने मन का करूंगी। इसलिए मैं इस तरीके से कई महीनों से ट्रैवल कर रही हूं।”

क्या आपने ये सब उर्फ जावेद से प्रेरित होकर किया है। यह सवाल पूछे जाने पर चनाना ने जवाब दिया कि “मैं उर्फी जावेद से प्रेरित नहीं हूं। मैं उसे जानती भी नहीं थी, हालांकि हाल में एक दोस्त ने उसकी फोटो दिखाई थी। लेकिन ये चॉइस एक दिन में नहीं बनती।

DMRC का बयान

इस पूरे मामले पर डीएमआरसी की प्रतिक्रिया भी आ गई है। डीएमआरसी ने कहा कि सभी यात्री सामाजिक शिष्टाचार और प्रोटोकॉल का पालन करें जिसे समाज मैं स्वीकारा जा सके। यात्रियों को इस तरह की कोई ड्रेस नहीं पहननी चाहिए जिससे अन्य यात्रियों की संवेदनाओं को ठेस पहुंचे।

डीएमआरसी ने सभी यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि मेट्रो में मर्यादा बनाए रखें। हालांकि कपड़ों की पसंद व्यक्तिगत मामला है। लेकिन यात्रियों से ये उम्मीद की जाती है कि वे एक जिम्मेदार नागरिक की तरह आचरण करें और मर्यादा बनाए रखें। डीएमआरसी के संचालन और रखरखाव अधिनियम एक्ट में धारा-59 के तहत अभद्रता को दंडनीय अपराध माना गया है।

Also read – क्यों रात को पानी नहीं रखना चाहिए सिरहाने

WhatsApp Group Join Now

One Comment

  1. भारतीय नारीय यह सोभा नही देता की अंग प्रदर्शन करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *