दुनिया में आप अकेले नहीं हो, जिनके जूतों से बदबू आती है। बहुत से लोग हैं, जो इस गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। जूतों में से स्मैल आना सच में बेहद खतरनाक होता है। इससे आपको शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। अगर आप भी इस गंभीर समस्या से पीड़ित हैं, तो ये लेख आपकी मदद कर सकता है। हम आपको कुछ हैक्स बताएंगे, जिन्हें इस्तेमाल करके आप इस शर्मिंदगी से बच सकते हैं।
हर रोज धोकर पहने जुराब
बहुत बार हम जुराब बदलने में आलस कर लेते हैं। एक बार पहनीं हुई जुराब को ही दोबारा पहन लेते हैं। जिसकी वजह से जूतों में से स्मैल आने लगती है। इसलिए एक बार पहनीं हुई जुराब न पहनें, या तो उसे धोकर पहनें या दूसरी पहनें। जुराबों से पसीने की बदबू आने लगती है।
जूतों को बाहर छोड़े
जूतों को पहनने के बाद कुछ देर के लिए बाहर धूप में छोड़ देना सही होता है। पूरा दिन जूते पहनें रखते हैं और फिर इन्हें हम शू रैक में रख देते हैं, ऐसा करने से जूतों के हवा नहीं लगती। इसलिए जूतों को कुछ देर के लिए धूप या हवा में रखना चाहिए।
खट्टे फलों के छिलके
जूतों को बदबू से बचाने के लिए आप इनमें खट्टे फलों के छिलके भी रख सकते हैं। सिट्रीक एसिड पसीने की बदबू को खत्म कर देता है। इसलिए नीबूं, मौसमी, संतरे आदि के छिलके रख कर आप जूतों में आने वाली स्मैल से बच सकते हैं।
सिरके से धोएं
अगर आप के जूतों से बहुत ज्यादा स्मैल आ रही है तो इनको साफ करने के लिए आप सिरके का प्रयोग कर सकते हैं। जूतों को कुछ देर के लिए सिरके में भिगोकर रख दें। सिरके में अच्छी तरह से भीग जाने के बाद इनको साफ पानी से धो लें। अगर आपके पास सिरके में भिगोकर रखने का समय नहीं है, तो आप साफ कपड़ा सिरके में डूबोकर इससे जूते साफ कर लीजिए। सिरका भी जूतों की स्मैल को दूर करने में कारगर है।
गीले पैरों में जुराब पहनना
गीले पैरों में जुराब पहनना भी जूतों में से बदबू आने का कारण हो सकता है। बहुत बार हम पैरों की अच्छे से सफाई नहीं करते हैं और ऐसे ही जुराब पहन लेते हैं। इसकी वजह से जूतों से बदबू आने लगती है।
read also-मुंह की बदबूं से हैं परेशान तो हर रोज खाएं मौसमी
टी बैग
टी बैग की मदद से भी आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। एक दो टी बैग को गर्म पानी में भिगोकर रख दीजिए। ठंडा होने पर अपने जूतों में इसको रख दीजिए। टी बैग को बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करता है और जूतों की बदबू दूर करने में भी सहायक है। ग्रीन टी से आप पैर भी धो सकते हैं।
बैंकिग सोडा
बैंकिग सोडे का प्रयोग भी जूतों से आने वाली स्मैल को खत्म कर सकता है। स्प्रे बोतल में पानी डालकर उसमें बैंकिग सोडा मिला लीजिए। रात को जूतों पर ये घोल छिड़क दिजीए। सुबह साफ कपड़े से साफ करके जूते पहन लीजिए। ऐसा करने से आपके जूतों में से गंदी स्मैल नहीं आएगी और सारे कीटाणु भी मर जाएंगे।
read also-शुगर व दिल के मरीजों के लिए फायदेमंद है काला गेहूं
अगर आप के पास ही ऐसा कोई हैक है जिसका इस्तेमाल करके आप जूतों में आने वाली बदबू को रोक सकते हैं, हमें कंमेट के माध्यम से बता सकते हैं।