रेलवे के माध्यम से अगर कोई सामान दूसरे शहर पार्सल करना चाहते हैं आपको अब स्टेशन के चक्कर काटने की की कोई जरूरत नहीं है। डाक विभाग का कर्मचारी अब घर आकर सामान लेकर जाएगा और उसे रेलवे के पार्सल पाइंट तक पहुंचाएगा। अब ग्राहकों द्वारा बुक किए गए पार्सल का डोर-टू-डोर पिक-अप और डिलीवरी किया जाएगा। डोर टू डोर रेल पोस्ट गति-शक्ति एक्सप्रेस सेवा के तहत ग्राहकों को अब ट्रेन से अपना सामान भेजने और उसे प्राप्त करने के लिए रेलवे स्टेशन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सामान का वजन 35 से 100 किलो के बीच होगा तो उसकी बुकिंग की जाएगी। प्रति किलो 12.5 रुपये के हिसाब से शुल्क देना होगा।
पार्सल ट्रैकिंग नंबर ट्रैक कर जानकारी ले सकेंगे
पार्सल को ट्रेन से कंटेनरों से सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी रेलवे की होगी। अब डाक विभाग रेलवे के सॉफ्टवेयर से जुड़ जाएगा। इससे पार्टी का सामान बुक होते ही उसको मैसेज आ जाएगा। रेलवे के पार्सल ट्रैकिंग नंबर (पीआरआर) ट्रैक कर जानकारी ले सकते हैं। प्रमुख स्टेशनों से होते हुए स्पेशल पार्सल कार्गो ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। ट्रेन के कोच विशेष डिजाइन वाले होंगे, जिसमें विभिन्न प्रकार के कंटेनर लगे होंगे। पार्सल को ग्राहकों के घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी डाक विभाग की होगी।
एजेंटों से मिलेंगी राहत, कम पैसों में होगा काम
निजी कुरियर कंपनियों पार्सल पहुंचाने के लिए आम लोगों से काफी पैसा वसूलते हैं। ले किन अब इन एजेंटों से राहत मिलेगी और कम पैसों में काम भी हो जाएगा। रेलवे के अधिकारियों ने पार्सल ग्राहकों को आकर्षित करने व संख्या बढ़ाने के लिए फैसला लिया है। रेलवे अब होम डिलीवरी से पार्सल बुकिंग बढ़ा रहा है । पार्सल जिस जगह के होंगे उन्हें संबंधित स्टेशन पर उतार दिया जाएगा। इसके बाद रेलवे कर्मचारी पार्सल को गोदाम में रखेंगे। डाक विभाग पार्सल को 24 घंटे में ग्राहक तक पहुंचाएगा।
ये भी पढ़ें- पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने का सरकार ने दिया आखिरी मौका, जानिए पूरी डिटेल