अग्रोहा मेडिकल ने ओपी जिंदल की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
अग्रोहा। आजादी के बाद जब देश आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अस्मिता के लिए लड़ाई लड़ रहा था तब इस देश के कई महान सपूतों ने अपनी कार्यकुशलता से इस देश के विकास को नई गति दी। उन्हीं में से एक थे स्वर्गीय ओम प्रकाश जिंदल, जिनकी बदौलत आज विश्व पटल पर भारत अग्रणी राष्ट्रों में शुमार होता है। यह बात महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज की निदेशक डॉ अलका छाबड़ा ने बाउजी स्वर्गीय ओपी जिंदल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कही।
रक्तदान शिविर का किया आयोजन
पूर्व मंत्री एवं उद्योगपति स्वर्गीय ओम प्रकाश जिंदल की स्मृति में उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अग्रोहा मेडिकल में शांति पाठ हवन, मरीजों को फल वितरण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रशासनिक भवन में पूरे मेडिकल स्टाफ के साथ बाउजी की आत्मिक शांति हेतु मंत्र उच्चारण के साथ हवन व पूजा अर्चना की गई जिसमें सभी ने बाउजी की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके दिखाए गए समाज सेवा के मार्ग पर चलने का प्रण लिया। इसके बाद हॉस्पिटल के विभिन्न वार्डों में दाखिल मरीजों को केले और संतरे वितरित कर उन सबके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।
महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक ने बाउजी की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने रक्तदान कर समाज सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
भारतीयों के लिए प्रेरणा के और ऊर्जा के स्त्रोत रहे
इस दौरान महाविद्यालय निदेशक डॉ अलका छाबड़ा ने कहा कि अग्रोहा मेडिकल के संस्थापक स्वर्गीय बाउजी हमेशा से ही भारतीयों के लिए प्रेरणा के और ऊर्जा के स्त्रोत रहे और उनके अथक प्रयासों से आज अग्रोहा मेडिकल का नाम पूरे राज्य में चमक रहा है और समाज सेवा के नए आयाम रचते हुए लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य देने के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रहा है। वहीं निदेशक प्रशासन डॉ आशुतोष शर्मा ने कहा कि बाउजी का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा है। उन्होंने एक सच्चे कर्म योगी के रूप में स्वाबलंबन के माध्यम से स्वाभिमानी भारतीय बनने का संदेश जन-जन को दिया। उन्होंने अपना पूरा जीवन किसानों,दलितों, पिछड़ों को मुख्यधारा में लाने के लिए समर्पित किया। एक सांसद, विधायक, मंत्री और सफल उद्योगपति के रूप में उन्होंने जो दृष्टि दी वह हमेशा हम सब का मार्गदर्शन करती रहेगी।
ये रहे मौजूद
इस दौरान श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से निदेशक प्रशासन डॉ आशुतोष शर्मा, एमएस डॉ राजीव चौहान, डीएमएस डॉ शमशेर मलिक, डॉ लवेश शुक्ला, डॉ सीमा चौधरी, डॉ प्रोमिला पांडे, डॉ पवन अग्रवाल, कपिल जैन, रजनीश जैन सहित तमाम विभागाध्यक्ष व महाविद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।
read also: सफलता की राह में समस्याओं की सीमा रेखा प्रयासों से होगी धुंधली