एक छोटे लड़के ने एक सवाल का कुछ ऐसा जवाब दिया कि अब उसका जवाब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल पाथफाइंडर पब्लिशिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर और सीईओ महेश्वर पेरी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उनके बेटे की क्लास 5th के एग्जाम पेपर के कुछ अंश हैं। बच्चे से पूछा गया सवाल और बच्चे द्वारा दिया गया जवाब लोगों का दिल जीतने का काम कर रहा है।
ये था खास सवाल
पोस्ट को पाथफाइंडर पब्लिशिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और सीईओ महेश्वर पेरी ने शेयर किया था। इसमें एक सवाल किया गया है, “अगर आप आजादी से पहले एक समाज सुधारक होते, तो उस समय प्रचलित कौन सी समाजिक बुराइयों को भारत को पिछड़ने से रोकने के लिए मिटाना चाहेंगे? समझाइए क्यों?”
बच्चे ने दिया ये बेहतरीन जवाब
महेश्वर पेरी के बेटे ने इस सवाल के जवाब में लिखा, “मैं सबसे विधवा पुनर्विवाह अधिनियम शुरू करना पसंद करता। क्योंकि जब कोई महिला विधवा हो जाती है, तो वो या तो सती हो सकती हैं, या सफेद साड़ी पहन सकती हैं। मगर वो खुलकर अपना जीवन नहीं जी पाती है। यहां तक अपने बालों को बांधकर बाहर नहीं जा सकती हैं। अगर ये विधवाएं पुनर्विवाह कर सकती तो उनका जीवन बेहतर और खुशहाल बन सकता है।”
बच्चे के जवाब से टीचर भी हुआ इम्प्रेस
इस बच्चे के शिक्षक ने भी बच्चे के जवाब को “बहुत अच्छा उत्तर” माना और इस जवाब पर बच्चे की कॉपी पर वेरी गुड लिखा। वहीं महेश्वर पेरी ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “मेरा बेटे ने कक्षा 5 के परीक्षा के पेपर में एक सवाल का जवाब दिया है।” सोशल मीडिया यूज़र भी बच्चे की सराहना कर रहे हैं और बच्चे की अच्छी परवरिश के लिए बच्चे के माता-पिता की भी प्रशंसा कर रहे हैं।