इस समय दिल्ली एनसीआर की आबोहवा पूरी तरह से खराब हो चुकी है। लोगों के लिए खुले में सांस लेना दूभर हो चुका है। लोग घराें में एयरप्यूरीफायर लगवाने के लिए मजबूर हाे रहे हैं। लेकिन जिसके घर में ये 5 जरूरी पौधे लगे हुए हैं तो उन्हें प्रदूषण से घबराने की जरूरत नहीं है। दरअसल पौधे प्रदूषण को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
लेकिन अब लोगों के घरों में गार्डन के लिए पर्याप्त जगह नहीं है तो ऐसे में वे कुछ ऐसे चयनित पौधे जरूर लगा सकते हैं जो प्रदूषण को कम करने में कारगर हैं। खास बात है कि ये पौधे न सिर्फ हवा को शुद्ध करते हैं। बल्कि ये पौधे घर की सुंदरता में भी चार चांद लगा देते हैं।
1 स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट बहुत ही सुंदर दिखने वाला पौधा है। खास बात है कि यह पौधा रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है। इसके साथ ही यह हवा से जहरीली गैसें जैसे कि बेंजीन, फॉर्मेल्डिहाइड और ट्राइक्लोरोइथिलीन आदि को भी कम करने का काम करता है। क्योंकि इसके अंदर इन गैंसों को सोखने की क्षमता है। यह पौधा बहुत कम देखभाल में भी बढ़ता है। कम रोशनी व कमरे मे भी पनप सकता है।
2. स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)
स्नेक प्लांट की तरह ही स्पाइडर प्लांट भी काफी सुंदर पौधा है। हवा को शुद्ध करने का काम करता है। यह हवा से कार्बन मोनोऑक्साइड और फॉर्मेल्डिहाइड को सोखने की क्षमता रखता है। इसे बहुत ही कम देखभाल की जरूरत होती है। आसानी से बढ़ता है। यह इनडाेर भी रखा जा सकता है।
3. पीस लिली (Peace Lily)
पीस लिली एक खूबसूरत पौधा है। इसपर फूल भी खिलते हैं जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। यह पौधा हवा से बेंजीन, ट्राइक्लोरोइथिलीन और फॉर्मेल्डिहाइड को सोख लेता है। इसे घर में जरूर लगाना चाहिए। फिलहाल पर्यावरण की स्थिति को देखते हुए इसे घर में लगाना जरूरी है।
4. बैम्बू प्लांट (Bamboo Plant)
बैम्बू प्लांट आजकल काफी प्रचलित है। इसे लकी प्लांट भी माना जाता है। इसके साथ ही यह प्रदूषण को भी कम करने का काम करता है। यह बांस का पौधा हवा से कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों को सोख लेता है।
5. तुलसी (Tulsi)
तकरीबन सभी घरों में
तुलसी का पौधा पाया जाता है। इसे हम धार्मिक द़ष्टि से घरों मेें लगाना पसंद करते हैं। लेकिन इसके साथ ही यह हवा को शुद्ध करने का भी काम करता है। इसलिए हमें दोनों दृष्टि से इस पौधे को लगाना चाहिए।
यह पौधा कार्बन मोनोऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों को सोखने का काम करता है।
प्रदूषण को कैसे हटाते हैं ये पौधे
इन घरेलू पौधे से दिल्ली एनसीआर की पूरी हवा को तो सुधारा नहीं जा सकता है। लेकिन नासा ने एक अध्ययन में पाया कि कुछ हाउस प्लांट्स हवा में मौजूद टॉक्सिंस को अवशोषित कर सकते हैं। इससे हम पूरी उम्मीद कर सकते हैं कि हमारे घर के भीतर की हवा सुधरी रहे। यकीनन इन पौधों से घर के अंदर होने वाले प्रदूषण को कम किया जा सकता है। इसके साथ ही बाहरी प्रदूषण को कम करने के लिए बड़े पैमाने पर पेड़ लगाने की आवश्यकता है।