WhatsApp Group Join Now

जीवन की अंतिम पारी यानि बुढ़ापे में जहां बुजुर्गों को सहारे की जरूरत पड़ती है। वहीं सीनियर सिटीजन्स ( Senior Citizens) का एक ऐसा समूह भी है जो सहारा लेने की जगह जरूरतमंदों की मदद कर रहा है। भले ही सिर पर सफेद बाल, चेहरे पर झुर्रियां और आंखों पर चश्मा हो लेकिन जब ये लोगों की मदद के लिए पहुंचते हैं तो इनकी ऊर्जा देख युवा भी हैरान रह जाते हैं।

किसी को अस्पताल में बैड की जरुरत हो या खून की, बच्चों को किताबों की जरूरत हो या कम्प्यूटर की, महिलाओं को पैसों की जरूरत हो या आश्रय की… इन बुजुर्गों की टोली के पास हर चीज का सॉल्यूशन होता है। कहीं ये जरूरतमंदों की मदद करते हुए नजर आएंगे तो कहीं समूह में बैठकर ठहाके लगाते हुए। 

महासचिव डाॅ जे. के. डांग ने बताया कि 2007 में हरियाणा के हिसार शहर में इस क्लब की शुरूआत सर्वाेदय भवन से हुई थी। इसके फाउंडर मेंबर सतीश कालरा, सुदामा अग्रवाल व अन्य रहे। 20  बजुर्गों से शुरू हुए इस क्लब में आज के समय करीब 145 मेंबर हैं। जिसे वानप्रस्थ संस्था का नाम दिया गया।  सप्ताह के हर बुधवार और शुक्रवार को डिफेंस कॉलोनी में बने क्लब में इनकी मीटिंग होती है। जहां ये कभी चाय पीते-पीते देश के गंभीर मुद्दों पर अपनी विशेष और बेबाक टिप्पणी करते हैं तो कभी-कभी पुराने नगमों को गुनगुनाते हुए जिंदगी का राग सुनाते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे इनके द्वारा किए गए वे काम जिनकी वजह से इन्हें पूरा हरियाणा पहचानता है….

ये लोग बनते हैं इस समूह के सदस्य

इस समूह में अपनी नौकरी से रिटायर हो चुके सदस्यों को मेंबर बनाया जाता है। इस समूह की शुरूआत बुढ़ापे के अकेलेपन को दूर करने और अपना दुख दर्द बांटने के लिए हुई थी। लेकिन अब ये लोग बच्चे, युवाओं, महिलाओं आदि का दुख दर्द बांट रहे हैं। क्लब में होली, दिवाली जैसे सभी त्योहारों को मनाया जाता है। हाल में होली के पावन अवसर पर वानप्रस्थ सीनियर सीनियर क्लब में धूमधाम से फूलों के साथ होली मनाई गई। क्लब के महासचिव डाॅ जे के डांग ने सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि होली का त्योहार पर हम सब अपने मतभेद एवम जाति पति भूल कर भाईचारे से यह त्यौहार मनाते हैं । डॉ सुनीता शियोकन्द ने मंच का संचालन सुचारु रूप से किया ।

कोरोना काल में बने थे मसीहा

कोरोना काल में किए गए सराहनीय कार्याें के लिए किया गया सम्मानित

कोरोना काल के दौरान जहां देश के बुजुर्ग खुद की सुरक्षा में कमरों में बंद हो गए। वहीं ये बुजुर्ग मैदान में उतर आए। दूसरी लहर के दौरान शहर की स्थिति बेहद खराब हो गई थी। ऐसे में इन्होंने फंड इकट्‌ठा कर करीब 8 लाख रुपये की मदद की। गणतन्त्र दिवस पर मुख्य सचिव 77 वर्षीय डाॅ जे. के. डांग को  कोविड-19 समय  में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। महावीर स्टेडियम, हिसार , में आयोजित गणतंत्र  दिवस समारोह पर डॉ. बनवारी लाल, सहकारिता  मंत्री, हरियाणा सरकार द्वारा उनको प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।  क्लब ने कोरोना काल में

  • 550 लोगों को कफन बांटे
  • 550 क्विंटल लकड़ी दान की
  • सेनेटाइज मशीन
  • ऑक्सीमीटर
  • 8 लाख रुपये का कोरोना फंड जोड़ा।
  • टीकाकरण कैंप लगवाए
  • कोरोना टीका जागरुक अभियान चलाया
  • निशुल्क चिकित्सा शिवर लगाए

Read Also: जीवन के अंतिम पड़ाव में इन आदतों को अपनाकर एन्जॉयफुल बनाएं बुढ़ापा

31 बच्चों को लिया गोद

कोरोना काल के दौरान अनाथ हो चुके बच्चों को सहारा देने के लिए सीनिरयर सिटीजन क्लब सामने आया। 31 बच्चों को वानप्रस्थ संस्था द्वारा 12-12 हजार रुपये के चेक दिए गए। इस दौरान मनोचिकित्सक डॉ विनोद डूडी ने एक घंटे तक बच्चों से वार्तालाप की और उनके जीवन में आए संकट को हौसले और मजबूती से मुकाबला करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्था के प्रधान डॉ. सुदामा अग्रवाल और जनरल सैक्रेटरी डॉ जे के डांग व अन्य सदस्यों ने प्रेरणादायक कहानी सुनाकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। इन बच्चों में एक लड़के को लेपटॉप की जरूरत थी तो सदस्यों ने उपलब्ध कराया। वहीं एक लड़की अखबार से लिफाफे बनाती थी तो उसे निशुल्क अखबार उपलब्ध करवाए। इसी तरह अन्य बच्चों की मदद कर रहे हैं।

50 टी. बी. मरीज़ों को दिया प्रोटीन युक्त आहार

प्रोटीन रिच किट के साथ टीबी मरीज

वानप्रस्थ संस्था ने 50 नए टीबी मरीजों को प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार बांटने के लिए गोद लिया। डाॅ रत्ना भारती , मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हिसार की अध्यक्षता में हुए एक सादे समारोह में पटेल नगर हिसार स्थित शिव पार्क में 50- टी. बी. मरज़ों को प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार किट्स बांटे गए। डाॅ भारती ने वानप्रस्थ सीनियर सिटीजन क्लब के प्रयासों की सराहना की।

इनके पास है बैड और व्हीलचेयर का बैंक

पौधराेपण करते सदस्य

नागरिक अस्पताल में जब मरीजों के बैठने के लिए समुचित जगह उपलब्ध नहीं थी तो सीनियर सिटीजन्स ने जगह बनाने का जिम्मा लिया। अस्पताल में इन्होंने मरीजों के लिए शेड लगवाए हैं। मरीजों के लिए इनके पास इक्युपमेंट बैंक है। जहां से मरीजों को ये बैड और व्हीलचेयर जैसी सुविधा उपलब्ध कराते हैं। इसके साथ ही ये लोगों की समस्या का निवारण करने के लिए आरटीआई (RTI) लगवाने भी मदद करते हैं। इनके समूह में सुदामा अग्रवाल आरटीआई एक्सपर्ट हैं।

Read Also: ये सरकारी स्कीम है खास, बस एक बार के निवेश से हर महीने मिलेंगे 9000 रुपये

 

सीनियर सिटीजन क्लब में प्रधान- सुदामा अग्रवाल, महासचिव- डॉ जेके डांग, मीडिया एडवाइजर श्री अजीत सिंह, कोषाध्यक्ष एमएस चौहान, संयुक्त सचिव डॉ. मनवीर सांगवान, डिग्निटी ट्रस्ट जनरल सैक्रेटरी- डॉ सतीश कालरा, डॉ पुष्पा सतीजा, श्री एसपी चौधरी, करतार सिंह, डॉ एएल खुराना, डॉ सुनीता श्योकंद, श्री धर्मपाल ढुल्ल आदि सदस्य संस्था को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग करते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *