WhatsApp Group Join Now

Vegetable gardening-कई लोग बड़े स्तर पर होम गार्डनिंग करते हैं। कई प्रकार की सब्जियां लोग उगाते हैं। सब्जियों से अच्छी पैदावार लेने का तरीका किसी किसी को पता होता है। बहुत से लोग मेहनत तो करते हैं, लेकिन गलतियां कर बैठते हैं। 

सब्जियां उगाना (Vegetable gardening) हर कोई चाहता है। हर बागवान चाहता है कि उसे गार्डन से ही तमाम प्रकार की सब्जियां मिल जाएं। आप भी ऐसा चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए है। आज हम आपको कुछ खाद की जानकारी देंगे। पौधे में फूल आते ही ये खाद आपको सब्जियों में डाल देनी है। 

फूल आने पर डालें ये खाद (Apply this fertilizer after flowering)

हर पौधे को फूल आने पर खास ट्रीटमेंट की जरुरत होती है। आप चाहते हैं कि आपको ज्यादा पैदावार मिले, तो नीचे कुछ खादों की जानकारी दी है। इनके इस्तेमाल से आपको अन्य के मुताबिक बेहतर पैदावार मिलेगी। 

वर्मीकंपोस्ट (vermicompost)

s (15)

  • फूल आने पर वर्मीकंपोस्ट डाल सकते हैं। 
  • वर्मीकंपोस्ट केंचुओं और गोबर से बनती है। 
  • ये बहुत अच्छी खाद है, जो भरपूर पैदावार देगी। 
  • ये सभी पोषक तत्वों के गुणों को बढ़ा देती है। 
  • इससे फल की ग्रोथ बेहतर होती है। 
  • इस दौरान पौधे में नमी बनाएं रखें। 
  • मिट्टी सूखने पर हल्का पानी डालें।

गोबर की खाद (cow dung Manure)

screen (13)

  1. गोबर की खाद अच्छा विकल्प है। 
  2. खाद सड़ी हुई होनी जरुरी है। 
  3. ये नाइट्रोजन, फॉस्फोरस से भरपूर होती है।
  4. पत्ती खाद भी आप पौधों में डाल सकते हैं।

ये भी है जरुरी-चुटकी भर ये चीज डालने से नहीं सड़ेगें सब्जी और फल, रॉकेट की स्पीड से होगी ग्रोथ

अन्य खाद

  1. फॉस्फोरस युक्त खाद डालें।
  2. ये जड़ों का विकास करती है। 
  3. बीजों के अंकुरण के लिए सही है। 
  4. पोटेशियम युक्त खाद डालें। 
  5. ये खाद पौधों को रोगों से लड़ने में मदद करता है। 
  6. फलों के स्वाद को ये बेहतर बनाता है। 

ये भी पढ़ें-Lemon Plant-पौधे की जड़ में डालिए, रसीले और बडे़ नींबूओं की होगी भरमार

खाद डालने का तरीका (method of applying fertilizer)

Senior woman applying fertilizer plant food to soil for vegetable and flower garden. Fertilizer and agriculture industry, development, economy and Investment growth concept.

  • खाद पौधों की जड़ों के आसपास डालें। 
  • खाद को पानी में घोलकर डाल सकते हैं। 
  • मिट्टी में मिलाकर आप डाल सकते हैं। 

ये भी है जरुरी-Vegetables- सितंबर में उगने वाली 40 सब्जियों की लिस्ट, जल्दी लगाएं

अन्य सुझाव

  1. पौधे के आकार के हिसाब से खाद डालें। 
  2. फूल आने पर नियमित रुप से पानी दें। 
  3. खाद डालने के बाद पानी देना जरुरी है। 
  4. धूप में पौधों को रखना जरुरी है। 
  5. कीटों और रोगों से बचाव करें। 
  6. अधिक मात्रा में खाद डालने से बचें। 

ये भी है जरुरी-Mogra plant- मोगरा पर दोबारा फूल नहीं आ रहे हैं, तो डालें 1 रुपये की चीज

Sapota plant- चीकू पर फल और फूलों की होगी भरमार, 1 बार डालें ये चीज

एक पौधे से ही 10 किलो शिमला मिर्च लेने का आसान तरीका

सिकुड़ रहे हैं चांदनी के पत्ते, तो ये काम करें फूलों से टोकरियां भर जाएंगी

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *