WhatsApp Group Join Now

Lemon Plant-नींबू प्लांट परमानेंट प्लांट है। सीड्स से ग्रो प्लांट में फल लेने में पांच से छह साल लग जाते हैं। ग्राफ्टिड प्लांट लाते हैं, जल्दी फल देना शुरु करते हैं। कटिंग से भी नींबू का पौधा आप बारिश में लगा सकते हैं। ये एक बार लगाने के बाद कई सालों तक आपके साथ रहता है। 

नींबू का पौधा (Lemon Plant) हर कोई लगाना पसंद करता है। ये बहुत जल्दी ग्रो होता है। बहुत से लोगों की शिकायत है कि फल नहीं आते, फूल झड़ जाते हैं या फल फट जाते हैं, रस नहीं बनता या छोटे रहते हैं। इन सभी समस्याओं का समाधान लेकर हम हाजिर है। 

आज के इस लेख में नींबू में डाली जाने वाली फर्टिलाइजर का जिक्र करेंगे। इसको डालने से आपके पौधे पर रसीले और बड़े-बड़े नींबू आएंगे। चलिए जानते हैं नींबू प्लांट (Lemon Plant) में फल बनने पर कौन सा फर्टिलाइजर डालें?

नींबू प्लांट की केयर (Lemon Plant Care)

s (16)

  • पौधे को धूप पसंद है। 
  • नींबू प्लांट को फूल आने पर कम पानी दें। 
  • ज्यादा पानी फूल झड़ने का कारण बनता है। 
  • इस समय पानी का खास ख्याल रखना है। 
  • पॉलिनेट्रस को अट्रैक्ट करें। 
  • पानी में शहद मिलाकर स्प्रे करें। 
  • पीले फूल वाले पौधे लगाएं।

ये भी है जरुरी-Butterflies in Garden: तितलियों का स्वर्ग! गार्डन में तितली अट्रेक्ट करने के लिए करें ये काम

नींबू प्लांट के लिए जरुरी पोषक तत्व (Essential nutrients for lemon plant)

  1. नाइट्रोजन
  2. बोरान
  3. पोटाश
  4. जिंक
  5. आयरन
  6. कैल्शियम
  7. फॉस्फोरस
  8. पोटेशियम

फल आने पर डालें ये खाद (Apply this fertilizer when fruits appear)

lemons-tree-fruit-citrus-preview

  1. 1 मुट्ठी यूज की हुई चायपत्ती सूखाकर डालनी है। 
  2. एक मुट्टी नीम खली मिट्टी में मिलाएं। 
  3. आप कैल्शियम के लिए अंडे के छिलके डालें। 
  4. अंडे के छिलके महीन पीसकर एक चम्मच डालें।
  5. चावल, दाल और सब्जियों का धुला पानी डालें।

ये भी पढ़ें-पौधों में डाल दें नींबू के छिलकों का खाद, फल और फूलों से भर जाएगी बगिया

बड़े और रसीले फलों के लिए खाद (Fertilizer for big and juicy fruits)

  1. प्याज, लहसून और आलू के छिलके लें।
  2. नीम खली और चायपत्ती लें। 
  3. पूरानी लोहे की कोई वस्तु लें। 
  4. इन सबको तीन दिनों तक पानी में भिगोकर रखें। 
  5. तीसरे दिन पानी को छान लें। 
  6. लिक्विड में तीन गुणा पानी मिलाकर मिट्टी में डालें। 
  7. इससे आपका पौधा हेल्दी रहेगा और अच्छी फ्रूटिंग करेगा।

नोट- फल बड़ा होने पर पौधे को भरपूर पानी दें, इससे फल रसीले होते हैं। 

ये भी है जरुरी-Mogra plant- मोगरा पर दोबारा फूल नहीं आ रहे हैं, तो डालें 1 रुपये की चीज

Sapota plant- चीकू पर फल और फूलों की होगी भरमार, 1 बार डालें ये चीज

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *