Rainlily-रेनलिली जिसे बारिश का फूल आप कह सकते हैं। रेनलिली (Rainlily) के फूलों का खिलने का ये सही समय है। बारिश में भी अगर रेनलिली पर फ्लावरिंग नहीं हो रही है, तो आपको ध्यान देना है। इस समय हेवी ब्लूमिंग पौधों पर होती है।
जून से शुरु होकर सर्दियों की शुरूआत तक इस पर फ्लावरिंग होती है। आपके रेनलिली (Rainlily) के प्लांट ने अभी तक खिलना शुरू नहीं किया है, तो इसके कई कारण हो सकते हैं। चलिए जानते हैं रेनलिली पर फूल नहीं आने पर कौन सी खाद डालनी है।
रेनलिली के पौधे में डालें ये खाद (Fertilizer for Rainlily)
बोनमील
- बोनमील में फॉस्फोरस और कैल्शियम होता है।
- बोनमील फूल वाले पौधों के लिए अच्छा विकल्प है।
- आपको एक चम्मच बोनमील गमले में डालनी है।
- किनारे की मिट्टी को उंगली से खोदकर बोनमील डालें।
- इससे आपको 4-5 दिन में रिजल्ट देखने को मिलेगा।
- आप 15 दिन के अंतराल में इस खाद का प्रयोग कर सकते हैं।
ये खाद भी डालें
- आप सिगंल सुपर फास्फेट पौधों में डालें।
- इससे पौधों पर अच्छे और बड़े फूल आते हैं।
- आप प्याज के छिलकों से बनी लिक्विड खाद दें।
- छिलकों को 24 घंटे के लिए पानी में भिगोएं और लिक्विड पौधों को दें।
- बनाना पील फर्टिलाइजर भी रेनलिली को पसंद आती है।
- केले के छिलकों को सूखाकर पीस लें और पाउडर डालें।
- छिलकों को 24 घंटे के लिए पानी में भिगोएं और लिक्विड पौधे में दें।
रेनलिली के पौधे की ऐसे करें केयर (Rainlily Care Tips)
रेनलिली का पौधा अपने बल्बों को मल्टीप्लाई करता है। आप एक बल्ब भी लगाते हैं, तो धीरे-धीरे ये मल्टीपल होकर ज्यादा हो जाते हैं। इस प्रकार पूरे गमले को कवर कर लेते हैं। ध्यान रखें आपको रेनलिली के पौधे की रिपॉटिंग नहीं करनी है। बार-बार और जल्दी-जल्दी रिपॉटिंग इसको पसंद नहीं है।
पौधे को ज्यादा धूप और पानी चाहिए होता है। आप इसको गहराई वाले गमले की बजाए चौड़ाई वाले गमले में लगाएं। इसको लगातार बारिश में आप रख सकते हैं। इसको शेड में नहीं रखना है। पौधे को बारिश पसंद है। ये पौधा इस मौसम में अपने आप अच्छी फ्लावरिंग करता है।
ये भी है जरुरी-
Sabudana plant-साबुदाना घर पर उगाएं ताजा खाएं, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Plant care-तेज बारिश में ओवरवाटरिंग से ऐसे बचाएं पौधे, मिट्टी सुखाने की ट्रिक्स