WhatsApp Group Join Now

Fungicides in plants-बागवानी करने वालों के सामने सबसे बड़ी चुनौती पौधों में रोग का लग जाना होता है। बहुत बार आपके सब्जी वाले पौधे लीफ कर्ल रोग के चलते खत्म हो जाते हैं। बहुत बार फलदार पौधों में तना छेदक या फल छेदक कीड़े लग जाते हैं।

बता दें कि रस चूसने वाले कीट आपके पौधों को खत्म कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको कीटों और बीमारियों से बचाव के लिए कैसे हाईपावर फंगीसाइड तैयार करनी है, इस बारे में जानकारी देंगे। 

फंगीसाइड तैयार करने की जानकारी (Information on preparing fungicide)

सामग्री

  1. खट्टी लस्सी
  2. हल्दी
  3. हींग (पाउडर)
  4. पानी

फंगीसाइड बनाने की विधि (Method of making fungicide)

सबसे पहले आपको लस्सी लेनी है, आप लस्सी को सात से आठ दिनों तक किसी मटके में रख दें। जब ये पूरी तरीके से  खट्टी हो जाए, तब आपको फंगीसाइड बनाने के लिए इसका यूज करना है। अपनी आवश्यकतानुसार इस घोल को तैयार कर सकते हैं। दस लीटर आपको पानी लेना है, इसमें ढाई लीटर लस्सी अच्छे से मिला लेनी है। 

लस्सी मिलाने के बाद आप इसमें आधी चम्मच हल्दी की डालिए। हल्दी पहले किसी दूसरे बर्तन में घोल लें उसके बाद इसे लस्सी और पानी में मिलाएं ताकि अच्छे से घुल जाएं। 5 ग्राम हींग इसमें डालनी है। घोल तैयार करने के 2-3 घंटे पहले  हींंग को भिगोकर रखें ये अच्छे से घुल जाएगी। पानी, लस्सी, हल्दी और हींग से तैयार ये फंगीसाइड काफी स्ट्रांग होती है। 

फंगीसाइड पौधों में छिड़कने से पहले बरतें सावधानी (Be careful before spraying fungicide on plants)

  1. ये स्प्रे आपको पौधों में बिल्कुल सुबह या शाम को करना है। 
  2. कोशिश करें कि आप शाम को ये स्प्रे करें। 
  3. पौधों में स्प्रे करने से पहले नमी होनी जरुरी है, इसलिए पानी दें। 
  4. सिर्फ लस्सी आपको 7-8 दिन पूरानी लेनी है।
  5. पाउडर वाली हींग आप एक रात पहले या 2-3 घंटे पहले भिगोकर रखें।
  6. हींग में सल्फर होती है। जिन फलों और सब्जियों से स्ट्रांग महक चाहिए आप सल्फर छिड़क सकते हैं। 

ये भी है जरुरी- किचिन में रखी इस चीज की 1 चम्मच, फूलों से भर देगी बगिया

कहीं पौधों में आप भी तो नहीं डाल रहे चायपत्ती ? गार्डन को झुलसा देगी जानिए

वीडियो देखें-

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *