WhatsApp Group Join Now

Rose fertilizer-बहुत से लोग शिकायत करते हैं कि उनका गार्डन पौधों से भरा पड़ा है, लेकिन फूल कम आते हैं। अब पौधों पर फूल लाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत तो करनी पड़ेगी। आप फूलों के लिए तरह-तरह के फर्टिलाइजर्स यूज करते होंगे। आज हम आपको फूलों से फूलों के लिए बायोएंजाइम कैसे बनाना है, ये जानकारी देंगे। दरअसल ये बायोएंजाइम आप गुलाब की पंखुड़ियों से तैयार कर सकते हैं। बिना देर किए जानते हैं बायोएंजाइम बनाने की जानकारी।

गुलाब की पंखुड़ियों का प्रयोग (use of rose petals)

गुलाब भारतीय पौधा है, जो लगभग हर घर में पाया जाता है। कई रंगों में ये फूल वाला पौधा मिलता है। लाल, गुलाबी, पीला, सफेद आपको जो पसंद है वो रंग घर में लगाएं। गुलाब को फूलों का राजा इसलिए नहीं कहा जाता कि वो सुंदर है। बल्कि इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि इसका फूल बड़ा काम का है। स्किन केयर, खाने में इत्र-परफ्यूम आदि बनाने में इसका प्रयोग होता है। आज हम आपको गुलाब से बायोएंजाइम कैसे बनाना है ये बताएंगे। 

गुलाब से फर्टिलाइजर बनाने की विधि (Method of making bioenzyme from rose)

  1. आप गुलाब के सूखे और मुरझाए फूलों को तोड़कर छोटे-छोटे कर लें। 
  2. इनको अच्छी तरह से धूप में सूखने के लिए रख दें। 
  3. अब इन पत्तियो को हाथों से क्रश करें या मिक्सी में पीस लें।
  4. अब इस पाउडर को किसी डब्बे में स्टोर करके रखें। 
  5. ध्यान रखना है गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छे से सूखाना है। 
  6. थोड़ी सी भी नमी पौधों में फगंस का कारण बन सकती है। 

गुलाब से बनी फर्टिलाइजर का पौधों में प्रयोग का तरीका (Method of using rose fertilizer in plants)

जिस प्रकार इसको बनाना आसान है, उसी प्रकार इसका प्रयोग करना भी आसान है। आप आसानी से इसका प्रयोग अपने पौधों में कर सकते हैं। सभी प्रकार के पौधों में इसका प्रयोग किया जा सकता है। पौधों में फलों और फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए ये उतम फर्टिलाइजर है।

आपको पौधों की हल्की सी गुड़ाई करनी है और पाउडर फार्म में ही पौधों की जड़ों में डालकर मिट्टी से ढ़क देना है। ये काफी अच्छे तरीके से पौधों को पोषित करता है। छोटे गमले के लिए एक चम्मच पाउडर काफी होता है। ये पाउडर नम नहीं होना चाहिए, वरना पौधों में फगंस लग सकती है। 

ये भी है जरुरी-

Mogra plant-मोगरा की बेशुमार ग्रोथ और हजारों फूल लेने का सीक्रेट,जानिए

Gardening tips-गार्डन में कभी नहीं पड़ेगी गुड़ाई की जरुरत, एक्सपर्ट ने बताया तरीका

आलसी लोग आज ही लगा लें ये सब्जियां, बिना मेहनत के तैयार हो जाएगा गार्डन

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *