Rooting hormone: मानसून आ गया है। यह पौधों का पसंदीदा मौसम है। इस मौसम में लोग अपने नए गार्डन की शुरुआत करते हैं। कटिंग से पौधा उगाने का यह सबसे उपयुक्त मौसम है। लेकिन मानसून है तो यह जरूरी नहीं कि आपकी हर कटिंग पौधे का रूप ले ले।
कटिंग को आसानी से उगाने के लिए बाजार में बहुत से रूटिंग हार्मोन मिलते हैं। लेकिन आप आसानी से घर पर ही ऑर्गेनिक रूटिंग हार्मोंन तैयार कर सकते हैं। जो 100 फीसदी काम करता है। पौधे को जल्दी ग्रो होने में मदद करता है। यह पूरी तरह आपकी रसोई में रखे सामान से तैयार हो सकता है।
दालचीनी और शहद से तैयार करें रूटिंग हार्मोन (Prepare rooting hormone from cinnamon and honey)
रसोई में प्रयोग होने वाली दालचीनी और शहद से रूटिंग हार्मोन तैयार किया जा सकता है। अगर आपके पास इन दोनों चीजों में से एक ही उपलब्ध है तो भी आपका काम बन सकता है। इसे बनाना सबसे आसान है। इसके बनाने के लिए आप शहद के अंदर एक चम्मच दीलचीनी पाउडर डालें। इसमें आपके द्वारा ली गई कटिंग को डिप करें। 5 मिनट के लिए कटिंग को इसी तरह रखें। इसके साथ ही आप कटिंग पर लपेटकर भी मिट्टी में लगा सकते हैं।
कटिंग पर शहद लगाने के फायदे (Benefits of applying honey on cuttings)
- शहद एक प्राकृतिक रूटिंग हार्मोन है।
- इसमें एंटी बैक्टीरियल के गुण होते हैं।
- यह एंटी फंगल के तौर पर भी काम करता है।
- यह जड़ों की वृद्धि का काम करता है।
- यह पौधे के विकास में भी सहायक है।
कटिंग पर दालचीनी पाउडर लगाने के फायदे (Benefits of applying cinnamon powder on cuttings)
- कटिंग पर दालचीनी लगाना बेहद जरूरी है।
- दालचीली पोधे की जड़ों को जमाने का काम करता है।
- एंटीफंगल और एंटी बैक्टीरियल का काम करता है।
- नई जड़ों को विकसित करता है।
- यह गार्डन से चीटियों को दूर करने का काम करती है।
- कोई भी कवक या कीट दालचीनी को गंध को सहन नहीं कर सकते हैं।
- यह कटिंग या पौधों को कई रोगों से बचाने का काम करता है।
प्याज और ऐलोवेरा का तैयार करें रूटिंग हार्मोन (Prepare rooting hormone from onion and aloe vera)
प्याज और ऐलोवेरा से भी आसानी से रूटिंग हार्मोन तैयार किया जा सकता है। इसके लिए आपको ऐलोवेरा की पत्ती लेनी है। एक प्याज को काट लें। दोनों चीजों को पीस लें। इसमें पौधे की कटिंग को 5 मिनट के लिए रखें। यह सबसे आसान विधि है। इसके लगाने से जड़ें जल्दी विकसित होंगी। कोई भी फंगस लगने का डर नहीं होगा।
सिरका है बेस्ट रूटिंग हार्मोन (Vinegar is the best rooting hormone)
रसोई में आसानी से मिलने वाला सिरका सबसे अच्छा रूटिंग हार्मोन है। यह नई जड़ों के विकास में योगदान देता है। आसानी से उपलब्ध होता है। यह एंटी फंगल है। किसी भी बैक्टीरिया को पनपने नहीं देता है। इसमें कटिंग को 5 मिनट के लिए रखें। इसके बाद मिट्टी में लगा दें। जड़ें जल्दी विकसित होंगी। कटिंग कभी खराब नहीं होगी।
read also:
- Baking Soda: गार्डन में बेकिंग पाउडर का जादू! 10 अद्भुत फायदे कर देंगे हैरान
- Aprajita care-अपराजिता में फ्लावरिंग बुस्ट करने का तरीका,10 दिन में रिजल्ट
- पत्ती से उगाएं हजारों रुपये में मिलने वाले 15 पौधे, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस