टेरेस गार्डन सब्जियों और फलों की जरूरताें को पूरा करता है।

इसके साथ ही घर में सकारात्मक माहौल बनाता है। 

ऐसे में बहुत से लोग अपनी छत पर गार्डन की योजना बनाते हैं।

टेरेस गार्डनिंग आसान नहीं है। इसमें सफल होने के लिए 5 काम जरूर करें।

टेरेस के लिए पोषक तत्वों से भरपूर मिट्‌टी तैयार करें जो वजन में हल्की हो। 

पॉटिंग मिक्स

गार्डन के लिए पर्याप्त जगह जरूरी है। कम से कम 10 गमलों की जगह चाहिए। 

पर्याप्त जगह

टेरेस पर पर्याप्त पानी की व्यवस्था करें। क्योंकि पौधों को सुबह शाम पानी जरूरी है।

पानी की व्यवस्था

टेरेस किचिन कम्पोस्टिंग की व्यवस्था करें। यह गार्डनिंग को सस्ता बनाएगा ।

उपयुक्त उर्वरक

टेरेस किचिन गार्डनिंग को आसान बनाने के लिए गार्डनिंग टूल्स खरीदें

गार्डनिंग टूल्स

छत पर सीधे गमले रखने से छत खराब होने का डर होता है। ऐसे में स्टैंड पर गमले रखें।

स्टैंड

यह सबसे जरूरी काम हैं। क्योंकि किसी भी पौधे पर एक ही दिन में टमाटर नहीं आएंगे।

संयम