गर्मी में ये लिक्विड फर्टिलाइजर मोगरा में जान डाल देगी

गर्मी में मोगरा फ्लावरिंग  करना बंद कर देता है या कम कर देता है। 

आज एक  स्पेशल लिक्विड खाद बताने जा रहे हैं जिस से इसपर अनगिनत फूल आएंगे। 

गार्डनिंग पर एक्सपर्ट्स की राय के अनुसार खबरों के लिए लिंक पर क्लिक कर WhatsApp group को ज्वाइन करें।

गोबर का उपला  छोटे हिस्से में तोड़कर 6 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें। 

6 घंटे होने के बाद इसमें  दो चम्मच सीवीड फर्टिलाइजर और आधा चम्मच एप्सप सॉल्ट डालना है। 

उपले, सीवीड और एप्सम सॉल्ट से तैयार इस घोल को 24 घंटे के लिए ढ़ककर छोड दें। 

इसको पौधे में देने से पहले थोड़ी गुड़ाई कर लें और रुट ट्रिमिंग कर लें। 

आप किसी नुकीली चीज से मिट्टी में जगह-जगह छेद करें। इससे खाद जड़ों तक पहुंचेगी। 

इस घोल को छानकर थोड़ा पानी मिलाकर आपको पौधे में देना है। 

बागवानी से संबंधित जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।