आप चाहते हैं कि आपके घर में कमल के सुंदर और बड़े फूल खिलें, तो इसको घर में लगाने का तरीका जानिए।
कमल का बीज: ताजे या सूखे कमल के बीज खरीदें। ताजे बीज जल्दी अंकुरित होते हैं। सूखे बीजों को 24 घं
टे के लिए पानी में भिगोएं।
मिट्टी: कमल को भारी और उपजाऊ मिट्टी चाहिए। आप बगीचे की मिट्टी, गोबर की खाद और रेत का मिश्रण बनाएं।
गमला- बड़ा और गहरा गमला लें, उसमें मिट्टी डालें और बीज को दबाएं फिर गमले को पानी से भर दें।
खाद- कमल के फूलों को खिलने के लिए पोषक तत्वों की जरुरत होती है। आप गोबर की खाद या नीम खली डालें।
धूप- जहां छह घंटे की धूप आती हैं, वहां पर पौधे के गमले को रखें। आप इसका पानी समय-समय पर बदलते रह
ें।
केयर- कमल के पौधे वाले गमले में मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए नारियल का तेय या नीम तेल की बूं
दे डालें।
सावधानी- कमले के बीजों में जहरीला पदार्थ होता है, बच्चों और जानवरों को इससे दूर रखें। आप एलर्जी से बचने के लिए दस्ताने पहनें।
कमल के फूलों को अंदर रखना चाहते हैं, तो एक बड़े बर्तन में पानी में रखें और उन्हें नियमित रूप से धूप में रखें।
इन टिप्स की सहायता से आप घर में आसानी से कमल का पौधा लगा सकते हैं। ये सकारात्मकता और सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है।
ज्यादा जानकारी चाहिए तो लिंक पर क्लिक करें। द यूनिक भारत से जुड़ने के लिए शुक्रिया।
Learn more