WhatsApp Group Join Now

Neem leaves-नीम की पत्तियां काफी काम की चीज है। नीम के पौधा जादुई गुणों से भरा होता है ये हर कोई जानता है। गार्डन में नीम की पत्तियों का इस्तेमाल आप कई प्रकार से करते हैं। अपने चमत्कारिक गुणों के कारण पहचाने जाने वाला नीम आपके गार्डन को स्वस्थ और हराभरा रखने के लिए जरुरी है। इस लेख में नीम की पत्तियों का उपयोग आप गार्डन में कैसे कर सकते हैं इस विषय पर चर्चा करेंगे।

नीम की पत्तियों का गार्डन में शानदार उपयोग

नीम ऑयल का प्रयोग नेचुरल कीटनाशक के तौर पर बागवानों द्वारा किया जाता है। औषधीय गुणों से भरपूर नीम गार्डन में आपके कई काम आसान कर देगी। नीम का तेल निकालने के बाद बची खली भी गार्डन में काफी अच्छा प्रभाव दिखाती है। आपके पास खली नहीं है, तो नीम के पत्ते आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं। नीचे बताए गए तरीकों के अनुसार आप इनका प्रयोग गार्डन में कीजिए।

मिट्टी में मिलाएं नीम के पत्ते

organic-neem-cake-powder-1684477653-6890459

जब आप पौधा लगाने के लिए मिट्टी तैयार करते हैं, तो आप नीम की पत्तियां इसमें एड कर सकते हैं। नीम की पत्तियां आपके पौधों में फंगस नहीं लगने देगी और ये जड़ों की भी कीटों से सुरक्षा करेगी। नीम में कई गुण मौजूद होते हैं, जो कीटनाशक की तरह काम करते हैं। आप पॉटिंग मिक्स में नीम की पत्तियों को कूटकर एड कर सकते हैं या फिर सुखी पत्तियां डाल सकते हैं।

मल्चिंग के तौर पर नीम की पत्तियां

गर्मी के मौसम में पौधों में नमी बनाए रखना बेहद जरुरी होता है। आप चाहते हैं कि आपके पौधे में लंबे समय तक नमी बनी रहे, तो आप मल्चिंग के तौर पर नीम के सूखे पत्तों का इस्तेमाल करें। गमले में ऊपर से मिट्टी की एक परत हटा दें और सुखी नीम की पत्तियां बिछाकर ऊपर मिट्टी से ढक दें। ये पौधों में काफी अच्छा प्रभाव दिखाएगी।

फर्टिलाइजर के तौर पर नीम की पत्तियां

नीम की पत्तियों का इस्तेमाल आप फर्टिलाइजर के तौर पर कर सकते हैं। आप जब भी किचिन वेस्ट से खाद बनाते हैं, तो उसमें नीम की पत्तियां एड कर दें। आप पॉटिंग मिक्स तैयार करते समय भी इनको मिलाएं। आप पौधों में नीम की पत्तियों को उबालकर उसका पानी डाल सकते हैं।

नीम कीड़ों को रखता है दूर

हमारे पौधों पर कीटों की समस्या आम हो जाती है। कई बार स्लग का आक्रमण हमारे पौधों के लिए घातक साबित होता है। ये फूल, पत्तों और टहनियों को खा जाते हैं। आप चाहते हैं कि आपके गार्डन में बारिश के मौसम में ये स्लग न आएं, तो नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कीजिए। नीम की पत्तियों को पीसकर पाउडर तैयार करें। घोल को पानी में मिलाकर पत्तियों पर स्प्रे करें।

नीम की पत्तियों के अन्य लाभ

  • नीम की पत्तियों में एज़ाडिराच्टिन नामक एक यौगिक होता है जो कीटों के लिए जहरीला होता है।
  • नीम का अर्क या स्प्रे पौधों पर छिड़कने से एफिड्स, सफेद मक्खी, टिड्डे जैसे कीटों से छुटकारा मिलता है।
  • इससे पौधों पर फफूंद, पत्ती का धब्बा, और एंथ्रेकनोज़ जैसी बीमारियों को रोकने में मदद मिल सकती है।
  • ये पौधों को पौधों को फंगल और जीवाणु संक्रमण से बचाने में मदद करते हैं।
  • नीम की पत्तियां मिट्टी में मिलकर प्राकृतिक खाद का काम करती हैं।
  • ये मिट्टी में पोषक तत्वों को बढ़ाती हैं और मिट्टी की उर्वरता और जल धारण क्षमता में सुधार करती हैं।

ध्यान रखने योग्य बातें

  • नीम की पत्तियों का स्प्रे आप पौधों पर पत्तियों की निचले हिस्से पर अच्छे से करें।
  • बता दें कि ज्यादा मात्रा में इसका प्रयोग न करें।
  • अगर पौधों में कुछ नुकसान लग रहा है, तो तुंरत कृषि विशेषज्ञ की मदद लें।

ये भी है जरुरी-Vintage Garden: विरासत में मिले सदियों पुराने बर्तनों में उगाए पौधे

ये भी है जरुरी-Rose care-गर्मियों में गुलाब को मरने से बचाएगी ये होममेड फर्टिलाइजर

ये भी है जरुरी-APRAJITA- सरसों के बीज का ये उपाय अपराजिता को फूलों से भर देगा

नोट- यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ये केवल सामान्य दिशानिर्देश हैं। अपनी विशिष्ट आवश्यकताओं के लिए सर्वोत्तम सलाह के लिए, आप किसी कृषि विशेषज्ञ या माली से सलाह ले सकते हैं।ज्यादा जानकारी के लिए द यूनिक भारत से जुड़े रहिए धन्यवाद।

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *