सुहागन स्त्रियां सबकुछ भूल सकती है, लेकिन सिंदूर लगाना कभी नहीं भूलती।

मिलावट के दौर मेंआपके द्वारा खरीदा जाने वाला सिंदूर कैसे कैमिकल फ्री हो सकता है।

अगर आप चाहें तो अपने घर पर ही सिंदूर का पौधा आसानी से लगा सकती हैं। 

सिंदूर का पौधा काफी आकर्षक लगता है। इसकी पत्तियां काफी सुंदर होती है और आकर्षक लगती है।

 à¤¯à¥‡ पौधा फल भी देता है, जिससे सिंदूर निकलता है। आपको बौनी किस्मों का चुनाव करना होगा। 

बौनी किस्मों का चयन करें, जैसे कि “Spectabilis Nana” या “Scarlet Gem”।

सिंदूर के पौधे के लिए pH 6.0-6.5 मान वाली मिट्टी उपयुक्त है। मिट्‌टी को सूखा रखिए।

आप समान भाग में रेत, मिट्टी और वर्मीकंपोस्ट मिलाकर मिट्टी तैयार कीजिए।

सिंदूर का पौधा आप गर्मी की शुरूआत में लगा सकते हैं। नर्सरी से पौधा या बीज खरीदकर लगाएं।

इस पौधे को 6-7 घंटे की धूप चाहिए। आप चाहें तो इसको दक्षिण या पश्चिम दिशा में लगा सकते हैं।

आपको इसमें ज्यादा पानी नहीं डालना है। मिट्टी को अच्छी प्रकार से सूखने दें। इससे अधिक जानकारी के लिए à¤ªà¥‚रा लेख पढ़ें।