WhatsApp Group Join Now

Rooftop Garden-रुफटॉप गार्डनिंग का क्रेज आजकल बढ़ता जा रहा है।बहुत से लोग छत के ऊपर अनगिनत पेड़ पौधे लगाकर इसे इतना सुंदर बना देते हैं, कि हर कोई यहां आना चाहता है। रुफटॉप गार्डनिंग करने का शौक पालने वालों को बहुत मेहनत की जरुरत होती है। हालांकि बहुत से पौधे ऐसे होते हैं, जिन्हें आप आसानी से रुफटॉप पर लगा सकते हैं।

अलग-अलग गमलों और कंटेनरों में आप सब्जियां, हर्ब्स या फल और फूलों के पौधे आसानी से लगा सकते हैं। आज के इस लेख में जानते हैं कि रुफटॉप गार्डनिंग के लिए सबसे बेस्ट पौधे कौन से रहते हैं। बता दें कि रुफटॉप गार्डनिंग करने से पहले इस बात की जानकारी होनी जरुरी है कि कौन से पौधे छत पर बेहतर ग्रो करेंगे।

रुफटॉप गार्डन में उगाएं ये पौधे (Best Plants For Rooftop Garden)

रुफटॉप गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग कई-कई तरीके के पौधे छत पर लगाना पसंद करते हैं। पौधों की संख्या में बढोतरी आप करना चाहते हैं, तो यहां कुछ पौधों की लिस्ट दी गई है, जो आप मकान की छत पर आसानी से लगा सकते हैं।

रुफटॉप गार्डन में लगाएं जड़ी बूंटियां(Plant herbs in rooftop garden)

cropped-Holy-Basil-Plant-krishna-Tulsi-plant-1.jpg

  • आप अपने रुफटॉप गार्डन में जड़ी बूंटियों वाले पौधों को जगह दें।
  • पुदीना, तुलसी, धनिया आदि आप यहां आसानी से लगा सकते हैं।
  • इस तरह के हर्बल प्लांट को कम देखभाल की जरुरत होती है।
  • छोटे कंटेनरों में भी हर्बल प्लांटस को आसानी से उगाया जा सकता है।
  • ये जड़ी बूंटियां आपके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होती है।
  • साथ में ये आपके गार्डन के लिए उपयोगी कीटों को आकर्षित करती हैं।

रुफटॉप गार्डन में  लगाएं ड्वार्फ फल के पेड़ ( Plant Dwarf Fruit Trees In Rooftop Garden)

pomegranate-fruit-bazaar-wallpaper-preview

  • आप छोटे फलों वाले पौधों को अपनी छत पर आसानी से लगा सकते हैं।
  • इसके लिए आपको बड़े कंटेनरों की या ग्रो बैग की जरुरत होती है।
  • आप ग्रो बैग या कंटेनरों में अच्छी पॉटिंग मिक्स भरें, ताकि ज्यादा फल मिलें।
  • आप मिट्टी को हल्का ही रखें।
  • आप कोकोपीट, प्लाईवुड, किचिन वेस्ट आदि मिलाकर मिट्टी तैयार करें।
  • अन्य प्रकार की जैविक खादों का इस्तेमाल भी करें।
  • स्ट्रॉबेरी, सेब, संतरा, नींबू, चेरी, केला, पपीता, अमरूद, अनार, अनानास और आम लगा सकते हैं।
  • ये पेड़ आपको फल देने के साथ गार्डन में छाया भी रखेंगे।

सब्जी उगाएं (Grow Vegetables In Rooftop Garden)

autumn-harvest-garden-vegetables

  • मकान की छत पर सब्जी उगाना बेहद आसान है।
  • आप कुछ सब्जियां ग्रो बैग में अपने रुफटॉप गार्डन में लगा सकते हैं।
  • शिमला मिर्च, लौकी, लेट्यूस, मटर, भिण्डी, बैंगन, बीन्स, फूलगोभी लगाएं।
  • पालक, पत्तागोभी, चुकंदर, करेला, आलू, टमाटर, प्याज और धनिया आदि लगाएं।

सेक्युलेट्स प्लांट्स लगाएं(Plant Succulents Plant In The Rooftop Garden)

aloe-vera-spikes-succulent-jmvh-plant-desert

  • ऐसे पौधों को छत पर लगाएं जिनको ज्यादा धूप की जरुरत होती है।
  • छत पर सीधी धूप पौधों पर पड़ती है, इसलिए ये आसानी से ग्रो होंगे।
  • एलोवेरा, जेड प्लांट (क्रसुला ओवाटा), और एचेवेरिया किस्म के रसीले पौधे लगाएं।
  • इन पौधों को ज्यादा केयर की जरुरत नहीं होती है।
  • कम केयर के साथ ये पौधे कम पानी में भी अच्छे से ग्रो होते हैं।

रुफटॉप गार्डन के लिए सजावटी पौधे और घास(Ornamental Plants and Grass for Rooftop Garden)

  • आप सजावटी घास का इस्तेमाल इसकी सजावट के लिए करें।
  • फाउंटेन घास (Pennisetum Setaceum), बौना पम्पास घास (Cortaderia Selloana) लगाएं।
  •  फेदर घास (Stipa Tenuissima) भी रफटॉप गार्डन में लगा सकते हैं।
  • मॉन्स्टेरा, बॉक्सवुड, रबर प्लांट, एरेका पाम, ड्रैगन ट्री, कैलाथिया और पोनीटेल पाम जैसे पौधे लगाएं।

रुफटॉप गार्डन में लगाएं ये फूल(Plant these flowers in rooftop garden)

flowers-colors-marigold-garden-wallpaper-preview

  • पोर्टुलाका, बोगनविलिया और मैरीगोल्ड जैसे खूबसूरत पौधे लगाएं।
  • ये पौधे गर्मी में अधिक खिलते हैं और गार्डन को सुंदर लुक देते हैं।
  • कॉसमॉस, गेलार्डिया, गोम्फ्रेना, जीनिया, नैस्टर्टियम भी लगाएं।
  • आप बालसम, वर्बेना, सूरजमुखी और सेलोसिया जैसे फूल वाले पौधे लगा सकते हैं।

झाड़ियों और बेल के रुप में बढ़ने वाले पौधे लगाएं(Plant plants that grow in the form of bushes and vines)

czNmcy1wcml2YXRlL3Jhd3BpeGVsX2ltYWdlcy93ZWJzaXRlX2NvbnRlbnQvbHIvcHgxMzM3MDA4LWltYWdlLWt3eXFvazFzLmpwZw

  • जो पौधे झाड़ीनुमा होते हैं, उनको अपने रुफटॉप गार्डन में जरुर लगाएं।
  • जो पौधे दीवार के सहारे बेल के रुप में बढ़ते हैं वो गार्डन में जरुर लगाएं।
  • जैस्मीन, क्लेमाटिस, चढ़ने वाले गुलाब, क्लेमाटिस, हनीसकल लगाएं।
  • विस्टेरिया और मनी प्लांट जैसे पौधों को लगा सकते हैं।

देशी पौधों को दें जगह(Give place to native plants)

  • आप अपने रुफटॉप गार्डन में भारतीय जलवायु में बढ़ने वाले पौधों को जगह दें।
  • आप तुलसी, नीम, भारतीय एलोवेरा आदि लगाएं।
  • ये पौधे आपकी मकान की छत को सुंदर लुक देंगे।

ये भी है जरुरी-plant care- इस तरीके से फूलों की कलियों से पौधे करें तैयार

ये भी है जरुरी-टेरेस गार्डनिंग करने वालों के लिए जरुरी है ये लेख, जानिए

नोट- ये जानकारी आपको कैसी लगी है हमें कमेंट के माध्यम से आप राय दे सकते हैं। लेख पर अपनी टिप्पणी जरुर कीजिए। इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए द यूनिक भारत से जुड़े रहिए धन्यवाद। आपको किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहिए, तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं।

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *