हर कोई फूलों को लंबे वक्त तक ताजा रखना चाहता है।
ऐसे में गेंदे के फूलों को लंबं वक्त तक ताजा रखना काफी आसान है।
गेंदे को फूलों को लंबे समय तक ताजा बनाए रखने के लिए इनको टहनी समेत काटा जाता है
एक बड़े बर्तन में दो लीटर पानी लेकर 300 ग्राम चीनी डालें।
इस बर्तन में डाली समेत काटे फूलों काे डाल कर रख दें।
ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये गेंदे के फूलों को लंबे समय तक ताजा रखता है।
फूलों को इस्तेमाल करने से पहले इनको टहनी के साथ बाल्टी में डूबोकर रखें।
आपको बिल्कुल सुबह-सुबह सूरज उगने से पहले इनको काटना है
सूर्य की तेज किरणें पड़ने से पहले आप फूलों को तोड़ लें, तो बेहतर है।
फूल को हमेशा तेज चाकू या सिकेटियर से तिरछा काटना चाहिए।
गेंदे का पौधा उगाना व फूलों की ज्यादा पैदावार के लिए पूरा लेख पढ़ें।
Learn more