WhatsApp Group Join Now

माता-पिता अगर जागरुक हो, तो बच्चों को परेशानी की सामना नहीं करना पड़ता। आज के समय में हर दस्तावेज पास में होना आवश्यक है। अगर बचपन में ही बच्चों के सब दस्तावेज बनवा दिए जाते हैं, तो भविष्य में बच्चे को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता। लगभग सभी दस्तावेज पास होने के चलते 5 महीने का बच्चा इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बन गया है। तो चलिए जानते हैं पूरी कहानी

5 महीने के बच्चे के पास है 12 दस्तावेज

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ निवासी नितिन अग्रवाल ने अपने बच्चे के पांच महीने की उम्र में 12 सरकारी दस्तावेज बनवा लिए हैं। इतनी छोटी उम्र में बच्चे के पास इतने दस्तावेज होने के चलते इसको दुनिया में जाना जाने लगा है। इस पांच महीने के बच्चे का नाम दूंआश है।

बच्चे के पास हैं ये सरकारी दस्तावेज

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • सरकारी टीकाकरण कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मेडिक्लेम आभा कार्ड
  • आयुष्मान
  • भारत स्वास्थ्य खाता
  • पीपीएफ खाता
  • बैंक खाता
  • किसान विकास पत्र
  • परिवार पहचान पत्र
  • एलआईसी

also read-बेचारा पति ! पिसता रहता है चक्की के दो पाटों के बीच

6 महीने का होने तक हो जाएंगे 15 दस्तावेज

दुंआश के पिता का कहना है कि अभी वो पांच महीने का है और उसके पास 12 सरकारी दस्तावेज है। जब दुंआश 6 महीने का हो जाएगा तब तक उसके पास 15 सरकारी दस्तावेज हो जाएंगे। इनके पिता का मानना है कि दुंआश के पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर रखा है जल्द ही ये बनकर आ जाएगा।

सरकारी दस्तावेजों को लेकर जागरुकता फैलाना उद्देश्य-नितिन

दुंआश के पिता का कहना है कि लोगों को सरकारी दस्तावेजों के बारे में ज्यादा जानकारी ही नहीं है कि आपके पास क्या-क्या होना चाहिए? लोग अपने समय पर सभी दस्तावेज बनवा लें इसी के चलते मैंने कम उम्र में अपने बच्चे के सारे दस्तावेज बनवाएं हैं। दुंआश के परिवार के लोगों का कहना है कि सभी दस्तावेज अपने पास होने चाहिए ताकि जरुरत पड़ने पर काम में आ सके। सभी सरकारी योजनाओं का फायदा लेने के लिए भी दस्तावेज होने जरुरी है।

also read-क्यों बढ़ रहा है एकल परिवार का चलन

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *