WhatsApp Group Join Now

क्या आप भी कल के अखबार को आज की रद्दी समझकर फेंक देते हैं। बेशक यह अन्य लोगों के लिए रद्दी हो लेकिन बागवानी प्रेमियों के लिए यह बड़े काम की चीज है। क्योंकि यह आपके गार्डन में नई जान फूंकता है।
सिर्फ अखबार ही नहीं कोई भी कागज की रद्दी आपकी बागवानी के लिए उपयोगी है। आज इस लेख में हम जानेंगे कि कैसे अखबार गार्डन में काम आता है। कैसे इसका प्रयोग किया जा सकता है। 

गार्डन में कैसे उपयोगी है अखबार (How is newspaper useful in garden?)

  • अखबार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों रूपों में गार्डन के लिए उपयोग है।
  • यह पौधों के लिए कार्बन का स्त्रोत बनता है।
  • अखबार के माध्यम से मिट्‌टी में कार्बनिक पदार्थों की मात्रा बढ़ती है।
  • इससे मिट्‌टी अधिक भुरभुरी होती है।
  • मिट्‌टी में जलधारण क्षमता बढ़ती है।
  • अखबार मिट्‌टी में सूक्ष्मजीवों को बढ़ावा देता है।
  • इससे मिट्‌टी की संरचना में सुधार होता है। 

खरपतवार रोके

अखबार खरपतवार नियंत्रित करने का काम करता है। गार्डनिंग के दौरान खरपतवार पौधों का दुश्मन है। क्योंकि यह मिट्‌टी से पूरी पोष्टिकता को खींच लेते हैं। जिसकी वजह से पौधों पर असर पड़ता है। बिना कोई दवा छिड़के अगर आप खरपतवार को नष्ट करना चाहते हैं तो अखबार इसमें आपकी मदद करेगा। अखबार को गमले की मिट्‌टी पर अच्छी तरह बिछा दें। अखबार बिछा होने की वजह से कोई भी खरपतवार जर्मिनेट नहीं हो पाता। 

खाद का काम करे

अखबार पौधों के लिए खाद का काम भी करता है। अखबार में कार्बन और नाइट्रोजन की अच्छी मात्रा होती है। लेकिन इसे सीधे खाद के तौर पर प्रयोग नहीं किया जा सकता। इसे खाद में मिलाकर खाद की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सकता है। यह खाद में कार्बनिक पदार्थों की मात्रा को बढ़ाने का काम करता है। 

मल्चिंग करे

अखबार का प्रयोग मल्चिंग के तौर पर सबसे सस्ता साधन है। गर्मियों में पौधों को तेज धूप से बचाता है। पौधों की जड़ों पर नमी बनाकर रखता है। इसके लिए अखबार को पौधों की मिट्‌टी पर बिछा दें। इससे सूरज की सीधी किरणें मिट्‌टी पर नहीं पड़ती हैं। 

पाले से बचाए

जिस तरह अखबार पौधों को तेज धूप से बचाने का काम करता है। वैसे ही अखबार पौधों को पाले से बचाने का काम करता है। अगर आप इसे मिट्‌टी पर बिछा देंगे तो यह तापमान को किसी हद तक स्थिर करेगा। जिससे आपके पौधे पाले की मार से बच सकते हैं। 

अखबार का खाद में कैसे करें प्रयोग

खाद की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अखबार को किचिन कम्पोस्ट में मिलाएं। इसके छोटे-छोटे टुकड़े बनाएं। हम किचिन कम्पोस्ट बिन में अखबार से ब्राउन लेयर बना सकते हैं। यह खाद को पोरस बनाने का काम करेगा। कीड़े  लगने से रोकेगा। बदबू भी नहीं आएगी।

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *