WhatsApp Group Join Now

हिदूं लोग पितरों की पूजा करते हैं। माना जाता है कि जब हमारे किसी प्रिय का देंहात हो जाता है, तो मरने के बाद वो पितर की योनि में आ जाता है। पितर बनने के बाद वो आपकी मदद भी करने लगता है। समय-समय पर आपको अपने पितर को याद करना होता अन्यथा ये नाराज हो जाते हैं। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स ने एक वेबसाइट को बताया पितर नाराज होने  पर कैसे संकेत मिलते हैं, तो चलिए जानते हैं।

बच्चे नहीं मान रहे कहना

अगर आपकी संतान आपके खिलाफ हो गई है। आपके सही फैसले में भी वो साथ नहीं देती है। हर बात पर आपसे लड़ाई-झगड़ा करने लगी है। तो इसका मतलब होता है कि आपके पितर आपसे नाराज हो गए हैं। बच्चों का आपके खिलाफ होना मतलब आपके पितरों का नाराज होना ऐसा ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है।

शादी में रुकावट

बार-बार आपकी रिश्ते की बात हो रही है, लेकिन सब कुछ सही होते हुए भी वो आगे नहीं बढ़ पा रही। ऐसा होने पर भी ये संकेत हो सकता है कि आपके पितर आपको कुछ बताना चाह रहे हैं मतलब वो नाराज हैं। पितृदोष इसका कारण हो सकता है।

वैवाहिक संबंधों में तनाव

बहुत बार शादी के बाद पति पत्नी की आपस में लड़ाई रहने लगती है। बिना किसी बात के ही दोनों का झगड़ा होने लगता है। दोनों एक दूसरे के साथ अच्छे से नहीं रह पा रहे हैं, तो ये भी पितृदोष का एक कारण हो सकता है। आपको अपने पितरों को शांत करने के लिए पूजा करनी होगी।

ये भी पढ़े-बेचारा पति ! पिसता रहता है चक्की के दो पाटों के बीच

बार-बार कार्य में रुकावट

बहुत बार आपके बनते हुए काम बिगड़ जाते हैं। बार-बार आप कोई काम शुरू कर रहे हैं, लेकिन सफल नहीं हो पा रहे हैं। मंजिल के बेहद करीब आने के बाद जब आपको पीछे मुड़ना पड़ता है, तो इसका मतलब है कि आपके घर में पितृदोष है।

घर में समस्या पैदा होना

घर में पितृबाधा होने पर परिवार के लोगों के बीच तनाव बना रहता है। हर छोटी सी बात को लेकर परिवार के सदस्य लड़ने-झगड़ने लगते हैं। परिवार की खुशियां छीन जाती है। साथ में बैठकर आराम से बात करने पर भी झगड़ा ही होता है।

घर के सदस्यों का बीमार होना

बहुत बार घर का कोई न कोई सदस्य बीमार पड़ जाता है। डॉक्टर्स को समझ भी नहीं आता कि ये सब किस वजह से हो रहा है। घर के सदस्यों का यू अचानक से बीमार हो जाना पितृदोष की तरफ इशारा करता है।

संतान न होना

संतानहीन रहना भी पितृदोष का कारण हो सकता है। बहुत बार सब कुछ ठीक होने के बाद भी बच्चा कंसीव नहीं हो पाता। डॉक्टर्स भी ये कह देते हैं कि सब कुछ नार्मल है, लेकिन आपको बच्चा नहीं हो रहा तो ये पितृदोष के कारण हो सकता है।

ये भी पढ़े-क्यों बढ़ रहा है एकल परिवार का चलन

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *