WHATSAPP लोगों की पहली पसंद है। दुनिया में सबसे ज्यादा इंस्टैंट मैसजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल होता है तो वह whatsapp ही है। बेहतर सिक्योरिटी के लिए कंपनी ने whatsapp में तीन नए फीचर्स अपटेड किए हैं।
Whatsapp के नए फीचर
Whatsapp ने बेहतर सिक्योरिटी के लिए अकाउंट प्रोटेक्ट, डिवाइस वेरिफिकेशन और ऑटोमेटिक सिक्योरिटी कोड अपडेट किए हैं। इनके माध्यम से उपयोगकर्ता अपने अंकाउट को सुरक्षित रख सकते हैं। मोबाइल फोन हैंकिग की बढ़ती समस्या को देखते हुए कंपनी ने इन फीचर्स को रीलीज किया है।
ये भी पढ़े-आज ही के दिन! भारत ने लगाया था एशिया कप का खिताबी चौका
इस तरह से काम करेंगे whatsapp के सिक्योरिटी फीचर्स
अंकाउट प्रोटेक्ट
ये उपयोगकर्तायों को सिक्योरिटी के नई लेयर प्रोवइड करता है। जब कोई उपयोगकर्ता अपना फोन बदलता है और दूसरे फोन में अपना अकाउंट लॉगइन करता है, तो उसे ओटीपी के अलावा एक और स्टेप फॉलो करना पड़ेगा। जब नए फोन में ओटीपी डालेंगे, तो पुराने फोन में मैसेज आएगा कि क्या आप नए डिवाइस पर स्विच ऑन करना चाहते हैं। ये फीचर अपने आप ही ऑन रहेगा इसके लिए सेंटिग में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। ये फीचर यूपीआई अकाउंट भी सेफ रखेगा।
डिवाइस वेरिफिकेशन
ये फीचर उपयोगकर्ताओं को डिवाइस हैक होने से बचाने में काम आएगा। कंपनी का मानना है कि मैलवेयर किसी भी स्मार्टफोन के लिए खतरा है। एडवांस अकाउंट टेकओवर टैक में मैलवेयर की सहायता से किसी उपयोगकर्ता के वॉट्सऐप से मैसेज तक भेजा जा सकता है। डिवाइस वेरिफिकेशन अकाउंट को सुरक्षित रखने में मदद करेगा।
Automatic Security Codes फीचर
Automatic Security Codes फीचर की मदद से लोग ऑटोमेटिक वेरिफाई कर सकते हैं कि उनकी चैट्स एन्क्रिप्टेड है या नहीं। इसके लिए पहले एक लंबा प्रॉसेस फॉलो करना होता था अब यूजर्स मैनुअल तरीके से चेक कर सकते हैं, उनका कॉन्टैक्ट एन्क्रिप्शन यूज कर रहा है या नहीं।
ये भी पढ़े-बिना कूलर और AC के ऐसे रहेगा कमरा ठंडा
2 Comments