शहरों में बागवानी का शौक बढ़ रहा है। लोगों को लगता है कि यह महंगा शौक है। 

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बिना खर्च के भी इस शौक को पूरा किया जा सकता है। 

बागवानी में मुख्य खर्चा प्लांटर, पौधे, खाद, पेस्टिसाइड पर किया जाता है। लेकिन यह सब आपको फ्री में मिलेगा।

इस लेख में हम आपको जीरो बजट गार्डनिंग के तरीके बताएंगे। 

बोतल, बाल्टी से बनाएं प्लांटर। इससे आप गमले के खर्च से बच सकते हैं। 

महंगे पौधे खरीदने की जगह कटिंग से पौधे लगाएं। पेट्रोल पंप, पार्क आदि से कटिंग लें। 

घर पर ही किचिन कम्पोस्ट तैयार करें। किचिन कम्पोस्ट तैयार करना आसान है। 

पौधों को पेस्ट अटैक से बचाने के लिए रसोई की ही चीजों से पेस्टिसाइड तैयार करें। मिर्च, अदरक आदि का प्रयोग करें।

पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए निंबू, मिर्च, अदरक, लहसुन आदि से बायो एंजाइम तैयार करें।

अच्छी फ्रूटिंग और फ्लावरिंग के लिए केले के छिलकों से घर पर ही खाद तैयार करें। 

और अधिक जानकारी के लिए यूनीक भारत की वेबसाइट पर विजिट करें।