होली आने वाली है। इस मौके पर रंगों की बौछार की जाएगी। लेकिन ये रंग कम कैमिकल ज्यादा हैं। 

 गुलाल की पैकेट्स में 10 फीसदी रंग और 90 फीसदी कैमिकल हैं। यह कैमिकल चेहरे को नुकसान पहुंचाते हैं। 

बालों का झड़ना शुरू हो जाता है। ऐसे में खुद ही अपने बचाव की तैयारी कर ली जाए तो बेहतर है।

ऐसे में ध्यान रखें कि  चेहरे, गर्दन और बालों में एक दिन पहले से ही तेल लगाकर रखें।

 होठों पर लिपस्टिक, कानों पर तेल और नाखूनों पर नेलपेंट लगाकर रखें। इन प्रोडक्ट की परत आपको कैमिकल के प्रभाव से बचाएगी।

बालों में तेल लगा लें। रंगों की होली के समय कैप या कपड़ा लपेटकर रखें। होली के बाद हार्ड शैंपू यूज न करें। 

चश्मा लगाकर आंखों का बचाव करें। पूरी आस्तीन के कपड़े पहने। जिन लोगों को स्किन एलर्जी है वे भी रंगों से दूर रहें।

लड़के इस दिन जींस ही पहने। क्योंकि इससे सीधा कलर शरीर से नहीं लगता।

आलू का छिलका सौंदर्य के लिए भी अच्छा होता है। झुर्रियां और दाग धब्बों मैं भी काम आता है

सांस के मरीज होली के दिन कमरे में ही रहें। गुलाल या कोई भी रंग उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है।

होली पर रंगों काे छुड़ाने की आसान टिप्स जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें। लेख का लिंक नीचे दिया गया है।