क्या आप अपने घर पर एक खूबसूरत सा बगीचा बनाना चाहते हैं, लेकिन खर्चा नहीं कर सकते।
ऐसे में आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपको low budget gardening के आइडिया देंगे।
आप बिना बजट के भी बेहद रचनात्मक और सुंदर गार्डनिंग कर सकते हैं।
गार्डन की शुरुआत में महंगे प्लांट खरीदने से बचें। कटिंग से ग्रो होने वाले प्लांट(plant from cuttings) गार्डन में लगाएं
कटिंग से लगाए
ं प्लांट
कबाड़ से जुगाड़ करें। यानि घर में पड़े हुए बेकार डब्बाें, बाल्टियों, परात, बैग आदि में पौधे लगाएं।
कबाड़ से जुगाड़ करें
आप अपने मित्र या रिश्तेदारों को कोई पौधा दें। वहीं बदले में आप भी कोई ऐसा पौधा ले सकते हैं
पौधों की अदला बदली करें
आपको बाजार से महंगे उर्वरक खरीदने की जरूरत नहीं होगी। यह किचिन के वेस्ट से तैयार हो सकती है।
तैयार करें कम्पोस्ट
गार्डनिंग की शुरुआत कम जगह में करें। इससे कम खर्च, कम मेहनत में आप अच्छी गार्डनिंग कर सकते हैं।
कम जगह में बनाएं गार्डन
बारहमासी यानि पूरी साल चलने वाले पौधे लगांए। इससे आपको हर सीजन में पौधे खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बारहमासी पौधे लगाएं
गार्डनिंग की शुरुआत में माली रखने से बचें। गार्डन में सीमित पौधे होते हैं। इनकी देखभाल खुद करें।
माली रखने से बचें
अपने आस पास के पार्क, पड़ोसियों के यहां लगे पौधों से बीज एकत्रित करना शुरू करें।
पौधों से बीज एकत्रित करें