तुलसी एक ऐसा पौधा है, जो हर किसी के घर में आपको दिख जाएगा।
जैसे सर्दी के दिनों में तुलसी को नुकसान होता है वैसे ही तेज गर्मी में भी पौधा सूख जाता है।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि तुलसी के पौधे को तेज गर्मी में कैसे हरा भरा रखा जा सकता है।
तापमान 35 डिग्री से ज्यादा है, तो आपको अपने पौधों को थोड़ी छांव वाली जगह में रखना चाहिए।
इसकी मिट्टी में हमेशा नमी बनाए रखें। इसका मतलब यह नहीं की ज्यादा पानी दें
अगर तापमान 40 से ज्यादा होता है तो तुलसी में दो बार पानी देना सही रहेगा।
नमी बनाए रखने के लिए तुलसी के प्लांट में मल्चिंग करें।
गर्मी के दिनों में तुलसी के पौधे को गोबर की गीली खाद दी जा सकती है।
अगर तुलसी के पौधे पर कीड़े लगे हैं तो इसपर नीम ऑइल का स्प्रे कर दें।
इस पौधे को धूप की भी जरूरत होती है तो इसे हमेशा अंदर न रखें।
तुलसी के प्लांट को ऐसी जगह रखें जहां दिन में कुछ देर की धूप जरूर आती हो।
Learn more