बारिश का मौसम पौधों का लहलाने का  होता है। 

इस मौसम में पौधों का काफी सुकुन मिलता है और ये खूब खिलते हैं।

कभी-कभार ये मौसम पौधों के लिए आफत भी बन जाता है। 

इस मौसम में कई कारणों से पौधों में फँगस लग जाती है।

पौधों को फंगस से बचाने के लिए आप होममेड स्प्रे तैयार करें। 

एलोवेरा काफी अच्छा फंगसनाशक पदार्थ है। 

बागवानी पर विशेषज्ञों की राय पर आधारित जानकारी के लिए ग्रुप से जुुड़ें। 

एलोवेरा के चार पांच टुकडे  आपको पानी में भिगोकर रखने हैं। 

पांच दिन बाद इसको छानकर इसमें पांच गुना पानी एड करें। 

हर 15 दिन के अंतराल में पौधों में ये एलोवेरा का स्प्रे करें। 

बागवानी से संबंधित अन्य जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।