अपने पौधे पर हर कोई ज्यादा से ज्यादा फूल चाहता है।
खासतौर पर गुलाब के पौधे पर ज्यादा फूल खिलें, इसके लिए लोग काफी मेहनत करते हैं।
गुलाब के पौधे पर लगे फूल इतने खूबसूरत दिखते हैं कि लोग उन्हें तोड़ते ही नहीं।
लेकिन गुलाब पर ज्यादा फूलों के लिए फूलों को तोड़ना भी जरूरी है।
यदि हम फूलों को नहीं तोड़ते हैं तो पौधे की सारी ऊर्जा इन पुराने फूलों में लगी रहती है।
फूल सूखने पर फूल की पत्तियां तो गिर जाती हैं लेकिन फूल के पीछे की ढुंडी पौधे पर ही रहती है।
फूल की बची हुई ढुंडी को रोज हिप कहा जाता है। पौधे पर सैकड़ों रोज हिप हो जाती हैं।
फूल की पंखुड़ियां गिरने के बाद रोज हिप फूलना शुरू करती है। जिससे पौधे की ऊर्जा खर्च होती है
हालांकि ये रोज हिप भी काम की चीज है। लेकिन किसी के पास सीमित पौधे हैं तो इन्हें तोड़ते रहें।
रोज हिप का तेल बालों के लिए काफी बेहतर होता है। इसे दवाई के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।
गुलाब के पौधे संबंधी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पूरा लेख पढ़ें।