मोगरा का फूल खूबसूरत और सुगंधित फूलों में शामिल है। 

इसके सफेद फूलों के आगे सभी फूल फेल हैं। 

लेकिन बहुत लोगों की समस्या होती है कि उनके मोगरा के पौधे पर फूल ही नहीं आते हैं।

हम इस लेख में कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिसके बाद मोगरा का पौधा फूलों से भर जाएगा। 

अगर आप भी मोगरा के पौधे पर ढेरों फूल चाहते हैं ताे इसमें चौक किसी हद तक आपकी मदद कर सकता है। 

 पौधे में चौक डालने से यह कैल्शियम की पूर्ति करता है। इसके साथ ही यह मिट्टी की अम्लीयता को खत्म करता है।

चौक मिट्‌टी काे क्षारीय बनाता है। इसके प्रयोग से पौधों में कीड़े मकोड़े नहीं लगते हैं।

एक पौधे के लिए दो से तीन चौक काफी हैं। इन चौक को पीस लें।

अब इसे सीधे मिट्‌टी में डाल दें। पौधे में गुड़ाई करने के बाद ही पौधे में चौक को डालें।

ऊपर से पौधे में पानी डाल दें। ज्यादा पानी नहीं देना है। 

सिर्फ इतना पानी दें जिससे चौक पौधे की जड़ों तक आसानी से पहुंच सके।

पौधे को हमेशा धूप में रखें पौधे को सर्दियों में शेड में रखें